रामलाल शर्मा ने गहलोत की चुनौती का दिया जवाब, बोले-प्रदेश सरकार रीट और जोधपुर हिंसा का HC जजों से कराए जांच - Ram lal Sharma talks About Reet
🎬 Watch Now: Feature Video
रीट परीक्षा में हुई धांधली और जोधपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर भाजपा ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग (Ramlal Sharma On Reet And Jodhpur Violence) की है. बीजेपी के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जब कई मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी जा सकती है, तो इन मामलों की जांच भी निष्पक्षता के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए.दरअसल, गुरुवार को सीएम गहलोत ने केन्द्रीय गृहमंत्री को निशाने पर ले चुनौती दी थी कि वो राजस्थान के अलावा अन्य 7 राज्यों में हुए दंगों की जांच एससी के रिटायर्ड जज से कराएं. रामलाल शर्मा उसका ही जवाब दे रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST