ETV Bharat / state

कोमा से बाहर निकल अपनाया योग, मिला नया जीवन, अब मिथुन ने हठ योग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - हठ योग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उदयपुर के मिथुन गमेती ने कोमा से बाहर निकलकर योग को अपनाया और इसमें विश्व रिकार्ड बना दिया. एक दुर्घटना में मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गए थे और कोमा में चले गए थे.

World record by Udaipur youth in Yoga, he did it recovering coma
मिथुन ने हठ योग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:26 PM IST

उदयपुर. कहते हैं कुछ कर गुजरने की इरादे अगर मजबूत हों, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर के रहने वाले मिथुन ने. मिथुन ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल भुवाणा क्षेत्र के रूपनगर निवासी मिथुन गमेती को योग से नया जीवन मिला है.

मिथुन ने बताया कि फरवरी 2021 में एक गंभीर दुर्घटना में वे 1 महीने के लिए कोमा में चले गये. मई, 2021 में एक चिकित्सक से परामर्श के दौरान उन्होंने दवाई के साथ-साथ नियमित योग की सलाह दी. योग को अपनाकर मिथुन ने नया जीवन प्राप्त किया है. वर्ल्ड हेल्थ रिसर्च की ओर से नवंबर, 2022 में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में देशभर के 1300 योग प्रतियोगियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में मिथुन को गोल्ड मेडल मिला था. मिथुन ने पश्चिमोत्तानासन की आधे घंटे की होल्डिंग कर हठ योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए अपने नाम दर्ज करवाया और उदयपुर शहर एवं देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया.

पढ़ें: डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 मिनट में 21 हजार 58 पौधों का किया बीजरोपण

मिथुन ने बताया कि दुर्घटना ग्रसत होने के बाद चिकित्सक की सलाह से नियमित योग करने पर उसके शरीर में एक महीने के बाद जल्दी, तेज एवं प्रबल बदलाव आया जो मानो किसी चमत्कार से कम नहीं था. घर वालों की मेहनत एवं देखभाल, डॉक्टर्स की दवा के साथ साथ योग की सलाह और उनकी जल्दी ठीक होने की इच्छाशक्ति रंग लाई. उन्होंने बताया कि यह वह फेज था, जब कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर थी. इस लहर में लाखों लोग मारे गए, ऐसी स्थिति में दुनिया में कई लोग हिम्मत हार चुके थे. वहीं उसे बचाने के लिए उसके परिवार ने और उसने हिम्मत नहीं खोई.

पढ़ें: 7वीं कक्षा तक पढ़ी डॉली जैन, फर्राटेदार बोलती हैं अंग्रेजी, बनाया एक साड़ी को 325 तरीके से पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

योग में कैरियर बनाने की राह पर मिथुन: योग से शरीर में हुए ऊर्जा के संचार और उत्साह को देखते हुए मिथुन ने योग में एक वर्ष का डिप्लोमा किया. इसके बाद 6 महीने तक बैंगलोर जैसी बड़ी सिटी में बतौर योग प्रशिक्षक जॉब की. हाल ही में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से यौगिक साइंस की डिग्री के लिए अध्ययनरत है.

उदयपुर. कहते हैं कुछ कर गुजरने की इरादे अगर मजबूत हों, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर के रहने वाले मिथुन ने. मिथुन ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल भुवाणा क्षेत्र के रूपनगर निवासी मिथुन गमेती को योग से नया जीवन मिला है.

मिथुन ने बताया कि फरवरी 2021 में एक गंभीर दुर्घटना में वे 1 महीने के लिए कोमा में चले गये. मई, 2021 में एक चिकित्सक से परामर्श के दौरान उन्होंने दवाई के साथ-साथ नियमित योग की सलाह दी. योग को अपनाकर मिथुन ने नया जीवन प्राप्त किया है. वर्ल्ड हेल्थ रिसर्च की ओर से नवंबर, 2022 में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में देशभर के 1300 योग प्रतियोगियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में मिथुन को गोल्ड मेडल मिला था. मिथुन ने पश्चिमोत्तानासन की आधे घंटे की होल्डिंग कर हठ योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए अपने नाम दर्ज करवाया और उदयपुर शहर एवं देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया.

पढ़ें: डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 मिनट में 21 हजार 58 पौधों का किया बीजरोपण

मिथुन ने बताया कि दुर्घटना ग्रसत होने के बाद चिकित्सक की सलाह से नियमित योग करने पर उसके शरीर में एक महीने के बाद जल्दी, तेज एवं प्रबल बदलाव आया जो मानो किसी चमत्कार से कम नहीं था. घर वालों की मेहनत एवं देखभाल, डॉक्टर्स की दवा के साथ साथ योग की सलाह और उनकी जल्दी ठीक होने की इच्छाशक्ति रंग लाई. उन्होंने बताया कि यह वह फेज था, जब कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर थी. इस लहर में लाखों लोग मारे गए, ऐसी स्थिति में दुनिया में कई लोग हिम्मत हार चुके थे. वहीं उसे बचाने के लिए उसके परिवार ने और उसने हिम्मत नहीं खोई.

पढ़ें: 7वीं कक्षा तक पढ़ी डॉली जैन, फर्राटेदार बोलती हैं अंग्रेजी, बनाया एक साड़ी को 325 तरीके से पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

योग में कैरियर बनाने की राह पर मिथुन: योग से शरीर में हुए ऊर्जा के संचार और उत्साह को देखते हुए मिथुन ने योग में एक वर्ष का डिप्लोमा किया. इसके बाद 6 महीने तक बैंगलोर जैसी बड़ी सिटी में बतौर योग प्रशिक्षक जॉब की. हाल ही में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से यौगिक साइंस की डिग्री के लिए अध्ययनरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.