ETV Bharat / state

उदयपुर के इस गांव में लुटेरों का आतंक...1 महीने में तीन वारदात - crime in rajasthan

उदयपुर के सलूम्बर थाना क्षेत्र के एक गांव में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले एक महीने में लूट की तीसरी वारदात सामने आई है. गुरूवार को भी एक महिला के साथ दूसरी बार लूट की घटना हुई जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

लुटेरों का खौफ
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:42 AM IST

उदयपुर. जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के एक गांव में लुटेरों के खौफ से क्षेत्रवासी परेशान है. लुटेरें गांव में घुसकर ग्रामीणों को दबोच कर जेवरात व आभूषण पर हाथ साफ कर डालते है. गांव में पिछले एक महीने के दौरान तीन बार ऐसी वारदात सामने आ चुकी है, जिससे ग्रामीण दहशत में है. हैरत की बात यह है कि गांव कि एक महिला से लूट में असफल होने के बाद लुटेरे एक बार फिर आए और उसी महिला को निशाने पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मामला सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव का है जहां पिछले एक महीने में तीसरी बार लूट की वारदात सामने आई है. पिछले पांच दिन में एक ही महिला के साथ 2 बार लूट की घटना हो चुकी है. जिससे गांव की महिलाओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.

लुटेरों का खौफ

5 दिन पहले भी हुई थी महिला के साथ घटना

पीड़िता चंदा पत्नी अनूप सिंह बताती है कि गुरुवार को वह पशुओं का गोबर उठाकर जा रही थी कि तीन बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और शरीर पर पहने हुए सोने के टॉप्स, नाक का कांटा, चांदी के जेवर लूट लिए. चंदा ने बताया कि बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था जिससे वो चिल्ला भी नहीं पाई. बदमाशों ने वारदात के बाद उससे कहा कि 5 दिन पहले अगर सारे जेवरात लूट लेने दिए होते तो आज हम वापस नहीं आते.

इस तरह दिन दहाडे हुई घटना से हर कोई डरा सहमा सा है तो वहीं महिलाओं में भी लुटेरों का खौफ बना हुआ है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में घर दूर-दूर होने से महिलाओं को अपने कई काम अकेले ही करने पडते है. इस घटना की सूचना मिलते ही सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर चौहान, डीवाईएसपी नारायण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

उदयपुर. जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के एक गांव में लुटेरों के खौफ से क्षेत्रवासी परेशान है. लुटेरें गांव में घुसकर ग्रामीणों को दबोच कर जेवरात व आभूषण पर हाथ साफ कर डालते है. गांव में पिछले एक महीने के दौरान तीन बार ऐसी वारदात सामने आ चुकी है, जिससे ग्रामीण दहशत में है. हैरत की बात यह है कि गांव कि एक महिला से लूट में असफल होने के बाद लुटेरे एक बार फिर आए और उसी महिला को निशाने पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मामला सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव का है जहां पिछले एक महीने में तीसरी बार लूट की वारदात सामने आई है. पिछले पांच दिन में एक ही महिला के साथ 2 बार लूट की घटना हो चुकी है. जिससे गांव की महिलाओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.

लुटेरों का खौफ

5 दिन पहले भी हुई थी महिला के साथ घटना

पीड़िता चंदा पत्नी अनूप सिंह बताती है कि गुरुवार को वह पशुओं का गोबर उठाकर जा रही थी कि तीन बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और शरीर पर पहने हुए सोने के टॉप्स, नाक का कांटा, चांदी के जेवर लूट लिए. चंदा ने बताया कि बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था जिससे वो चिल्ला भी नहीं पाई. बदमाशों ने वारदात के बाद उससे कहा कि 5 दिन पहले अगर सारे जेवरात लूट लेने दिए होते तो आज हम वापस नहीं आते.

इस तरह दिन दहाडे हुई घटना से हर कोई डरा सहमा सा है तो वहीं महिलाओं में भी लुटेरों का खौफ बना हुआ है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में घर दूर-दूर होने से महिलाओं को अपने कई काम अकेले ही करने पडते है. इस घटना की सूचना मिलते ही सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर चौहान, डीवाईएसपी नारायण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Intro:उदयपुर जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव में पिछले एक महीने में तीसरी लूट एवं पांच दिन में एक महिला के साथ दूसरी लूट की वारदात से गांव की महिलाओं में दहशत व भय का माहौल बना हुआ है।Body:एक ही महिला के साथ पांच दिन में दूसरी बार लूट।

गांव की महिलाओं में भय व दहशत का माहौल।

सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव में पिछले एक महिने में तीसरी लूट एवं पांच दिन में एक महिला के साथ दूसरी लूट की वारदात से गांव की महिलाओं में दहशत का माहौल बन गया।

उदयपुर जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव में पिछले एक महीने में तीसरी लूट एवं पांच दिन में एक महिला के साथ दूसरी लूट की वारदात से गांव की महिलाओं में दहशत व भय का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को चंदा पत्नी अनूप सिंह निवासी डाल पशुओं का गोबर लेकर नजदीक रोड़ी पर डालने जा रही थी कि तीन बदमाशों ने दबोच लिया और चंदा के शरीर पर कान के सोने के टॉप्स, नाक का कांटा, चांदी के पास, बिछिया जेवर लूट लिए। चंदा ने बताया कि पशुओं का गोबर डालते वक्त बदमाशों ने उसे दबोच लिया तथा पास के खेत में ले जाकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया तथा सारे जेवरात उतार लिए। बदमाशों ने कहा कि 5 दिन पूर्व तूने सारे जेवर लूटने दिए होते तो आज हमें वापस नहीं आना पड़ता।
इस तरह दिन दहाडे हुई घटना से हर कोई डरा सहमा सा है तो वही महिलाओं में लुटेरों का खौफ बना हुआ है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में घर दूर दूर होने से महिलाओं को अपने कई काम अकेले ही करने पडते है !
इस घटना की सूचना मिलते ही सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर चौहान, डीवाईएसपी नारायण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

विजुअल। वह जगह जहां महिला के साथ वारदात को अंजाम दिया।

बाइट। पिडित महिला चंदा कुंवर।

बाइट। नारायण सिंह, डिप्टी सलूम्बर थाना। Conclusion:उल्लेखनीय है कि सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव में पिछले एक महिने में यह तीसरी लूट एवं पांच दिन में एक ही महिला के साथ दूसरी लूट की वारदात से गांव की महिलाओं में दहशत का माहौल बन गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.