ETV Bharat / state

उदयपुर में अज्ञात लुटेरों ने बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, परिजनों से मारपीट और सोने के गहने लेकर हुए फरार - chor

उदयपुर के सलूंबर उपखंड क्षेत्र में वृद्ध महिला को अज्ञात लुटेरों ने निशाना बनाया. लुटेरे महिला से सोने के आभूषण लेकर भाग निकले. इस दौरान बीच बचाव करने आए परिवारजनों पर जानलेवा हमला भी किया गया.

उदयपुर में अज्ञात लुटेरों ने वृद्ध महिला को बनाया निशाना
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 11:21 PM IST

सलूंबर (उदयपुर). जिले के सलूंबर उपखंड क्षेत्र के करावली ग्राम पंचायत के वालावत भागल गांव में अज्ञात लुटेरों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही गहने लूटकर और मारपीट कर भाग निकले. इस हमले में तीन जनों को चोट आई है.

सूचना पर सलूंबर डिप्टी नारायण सिंह राठौड़ और गींगला थाना अधिकारी गज सिंह मय जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे. वहीं आसपास के क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की तलाश कर नाकाबंदी करवाई, लेकिन अज्ञात लुटेरे भागने में कामयाब रहे.

उदयपुर में अज्ञात लुटेरों ने वृद्ध महिला को बनाया निशाना

करावली पंचायत के वालावत भागल गांव के निवासी गोपाल सिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि उनकी मां हमीर कुंवर उम्र 65 साल रात को उनके मकान के बाहर आंगन में सो रही थी, तभी रात के करीब 3 बजे अचानक अज्ञात लुटेरों ने हमला बोल दिया. लुटेरों ने उनकी मां के कान से सोने के टॉप्स, गले की जेवरात खींचकर छीन लिए. जिससे मां का कान जख्मी हो गया. वहीं गोपाल सिंह और उसके छोटे भाई भंवर सिंह ने मिलकर बिच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अज्ञात लुटेरों ने भंवर सिंह पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया और गोपाल सिंह पर पत्थर बरसाते हुए भाग गये.

इस हमले में भंवर सिंह का हाथ फ्रैक्चर हो गया और गोपाल सिंह को भी चोट आई है, जिनका इलाज सलूम्बर चिकित्सालय में करवाया जा रहा है. इस घटना के बाद पुरे गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है. पीड़ित के परिवारजनों ने बताया कि चोर पत्थर बरसाते हुए और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. पुलिस ने नाकाबंदी करवाई मगर अज्ञात बदमाश भागने में सफल रहे.

सलूंबर (उदयपुर). जिले के सलूंबर उपखंड क्षेत्र के करावली ग्राम पंचायत के वालावत भागल गांव में अज्ञात लुटेरों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही गहने लूटकर और मारपीट कर भाग निकले. इस हमले में तीन जनों को चोट आई है.

सूचना पर सलूंबर डिप्टी नारायण सिंह राठौड़ और गींगला थाना अधिकारी गज सिंह मय जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे. वहीं आसपास के क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की तलाश कर नाकाबंदी करवाई, लेकिन अज्ञात लुटेरे भागने में कामयाब रहे.

उदयपुर में अज्ञात लुटेरों ने वृद्ध महिला को बनाया निशाना

करावली पंचायत के वालावत भागल गांव के निवासी गोपाल सिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि उनकी मां हमीर कुंवर उम्र 65 साल रात को उनके मकान के बाहर आंगन में सो रही थी, तभी रात के करीब 3 बजे अचानक अज्ञात लुटेरों ने हमला बोल दिया. लुटेरों ने उनकी मां के कान से सोने के टॉप्स, गले की जेवरात खींचकर छीन लिए. जिससे मां का कान जख्मी हो गया. वहीं गोपाल सिंह और उसके छोटे भाई भंवर सिंह ने मिलकर बिच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अज्ञात लुटेरों ने भंवर सिंह पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया और गोपाल सिंह पर पत्थर बरसाते हुए भाग गये.

इस हमले में भंवर सिंह का हाथ फ्रैक्चर हो गया और गोपाल सिंह को भी चोट आई है, जिनका इलाज सलूम्बर चिकित्सालय में करवाया जा रहा है. इस घटना के बाद पुरे गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है. पीड़ित के परिवारजनों ने बताया कि चोर पत्थर बरसाते हुए और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. पुलिस ने नाकाबंदी करवाई मगर अज्ञात बदमाश भागने में सफल रहे.

Intro:उदयपुर जिले के सलूम्बर उपखंड क्षेत्र में वृद महिला को अज्ञात लुटेरों ने बनाया निशाना, सोने के आभूषण ले कर भाग निकले, बिच बचाव करने पर किया परिवारजनों पर जानलेवा हमला।

(यह खबर मे पहले आप को आज दो बार भेज चुका हूं, मगर शायद आप तक विडियो नही पहुचा था फोन पर पता चला
आप यह खबर लगावे सर जी विडियो फिर से भेज दिया गया है।) Body:सलूम्बर. (उदयपुर) उदयपुर जिले के सलूम्बर उपखंड क्षेत्र के करावली ग्राम पंचायत के वालावत भागल गांव में बिती रात अज्ञात लुटेरों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल गहने लूट लिए तथा जाग होने पर मारपीट कर भाग निकले. इस हमले में तीन जनों को चोट आई है.
सुचना पर सलूम्बर डिप्टी नारायण सिंह राठौड़ व गींगला थाना अधिकारी गज सिंह मय जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे ओर आसपास के क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की तलाश कर नाकाबंदी करवाई, मगर अज्ञात लुटेरे हाथ नही लगे ओर भागने में कामयाब रहे।
करावली पंचायत के वालावत भागल गांव के निवासी गोपाल सिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी मां हमीर कुंवर उम्र (65) वर्ष रात को उनके मकान के बाहर आंगन में सो रही थी तभी तड़के करीब 3 बजे अचानक अज्ञात लूटेरों ने हमला बोल दिया ओर उनके कान से सोने के टॉप्स, गले की जवडोडी खींचकर छीन ली, जिससे मां का कान टुट गया. इस घटना में बीच बचाव में गोपाल सिंह व उसका छोटा भाई भंवर सिंह ने मिलकर बिच बचाव करने की कोशिश की मगर अज्ञात लुटेरों ने भंवर सिंह पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया तथा गोपाल सिंह पर पत्थर बरसाते हुए भाग गये. इस हमले में भंवर सिंह का हाथ फेकचर हो गया तथा गोपाल सिंह को सिने पर चोट लगी है जिनका इलाज सलूम्बर चिकित्सालय में करवाया गया. इस घटना के बाद पुरे गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है.

विजुअल। पिडित के घर पर उपस्थित ग्रामीण तथा गींगला थाना पुलिस जानकारी लेते हुए।

बाइट। गज सिंह, थाना अधिकारी, गींगला

बाइट। गोपाल सिंह राजपूत पिडितConclusion:पिडित परिवारजनों ने बताया कि चोर पत्थर बरसाते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले तथा उन्होंने चड्डा व काली टी-शर्ट पहन रखी थी, तीन जनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था ओर पत्थर रख रखे थे, पुलिस ने नाकाबंदी करवाई मगर अज्ञात बदमाश भागने में सफल रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.