ETV Bharat / state

मेवाड़ में 30 जून को अमित शाह का दौरा, भाजपा की तैयारियां युद्ध स्तर पर

केंद्रीय गृह मंत्री राजस्थान में सत्ता की चाबी कहे जाने वाले मेवाड़ में चुनावी शंखनाद करने 30 जून को आ रहे हैं. इसके लिए भाजपा के पदाधिकारियों ने अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:12 AM IST

मेवाड़ में 30 जून को अमित शाह का दौरा
मेवाड़ में 30 जून को अमित शाह का दौरा

उदयपुर. प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अब भाजपा के स्टार प्रचारकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह मरुधरा के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह इस बार सता का रास्ता कहे जाने वाले मेवाड़ में चुनावी शंखनाद करेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा ने युद्ध स्तर पर तैयारी को शुरू कर दी है. इसके लिए अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. उसमें सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय किए जा रही है.

मेवाड़ से भाजपा का चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह : दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य इलाके से अमित शाह चुनावी शंखनाद करेंगे इसके लिए भाजपा ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. भाजपाई सभा को भव्य और दिव्या बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है . इसके लिए भाजपा के पदाधिकारी ने मोर्चा संभाल लिया है. साथ ही अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी जा रही है. विगत दिनों हुई बैठकों की पूर्ण जानकारी संगठन महामंत्री के समक्ष प्रस्तुत की. बनाई गई योजनाओं और व्यवस्थाओं का सिलसिलेवार ब्योरा उनके सामने रखा गया. विभिन्न प्रकार के कार्यों के निमित्त विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन भी किया गया. जिसमें पदाधिकारियों के जिम्मे अलग-अलग व्यवस्थाओं को सौंपा गया. बैठक में पार्टी के शीर्ष स्तर के सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री के 30 जून को होने वाले लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन जिसमें 8 विधानसभाओं के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं आमजन अपनी सहभागीता प्रदान करेंगे.

आदिवासियों को साथ देंगे अमित शाह : दक्षिणी राजस्थान के 28 विधानसभा सीट वाले इस इलाके में अमित शाह का यह दौरा कई महीनो में खास है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विगत लंबे समय से मेवाड़ वाकड़ पर अपनी विशेष नजर बनाए हुए हैं.गहलोत पिछले लंबे समय से दर्जनों दारे कर चुके हैं.गहलोत लगातार आदिवासियों के आस्था का केंद्र कहे जाने वाले मानगढ़ धाम का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा रहे हैं. गहलोत अपने भाषण में यह भी कह रहे हैं कि मानगढ़ धाम को लेकर वह विकास का काम करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी मानगढ़ धाम आए थे इस दौरान मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग भी पुरजोर तरीके से सुनाई दी थी. लेकिन किसी कारणवश राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया गया तब से ही मुख्यमंत्री गहलोत इस बात को बार-बार उठा रहे हैं. इतना ही नहीं गहलोत आदिवासियों को साधने के लिए अपना जन्मदिन भी आदिवासियों के बीच मनाया था. ऐसे में भाजपा अब उदयपुर में विशाल जनसभा के माध्यम से सियासी संदेश देगी.

पढ़ें बाबूलाल कटारा को यहां तक पहुंचाने वाला क्या मुख्यमंत्री गहलोत का देखते हैं फाइनेंशियल मैनेजमेंट : सीपी जोशी

मेवाड़ के राजनीतिक समीकरण : मेवाड़ के राजनीतिक समीकरण को देखें तो यहां के 5 जिलों में 28 विधानसभा सीटें हैं. 2018 के चुनाव परिणाम में मेवाड़ में बीजेपी कब्जा जमाने में कामयाब रही थी. 28 में से 15 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस को 10 सीटों पर सतोष करना पड़ा था, जबकि 2 सीटों पर बीटीपी और एक पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

मेवाड़ को लेकर बड़ी तैयारी : पहले पीएम मोदी के तीन दौरे और अब अमित शाह का दौरा ये बताने के लिए काफी है कि बीजेपी मेवाड़ को लेकर किस तरह से तैयारी कर रही है. प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद बीजेपी ये मान रही है कि मेवाड़ राजनीति में कटारिया की कमी जरूर खलेगी. यही वजह है कि कटारिया की कमी को पूरा करने के लिए चितौड़ से आने वाले सांसद सीपी जोशी को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया, जिससे मेवाड़ में दूसरा बड़ा चेहरा खड़ा किया जा सके. बीजेपी की कोशिश है कि मेवाड़ के आदिवासी बोट बैंक को मजबूत किया जाए, जो लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी के साथ होता है, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट करता है.

उदयपुर. प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अब भाजपा के स्टार प्रचारकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह मरुधरा के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह इस बार सता का रास्ता कहे जाने वाले मेवाड़ में चुनावी शंखनाद करेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा ने युद्ध स्तर पर तैयारी को शुरू कर दी है. इसके लिए अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. उसमें सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय किए जा रही है.

मेवाड़ से भाजपा का चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह : दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य इलाके से अमित शाह चुनावी शंखनाद करेंगे इसके लिए भाजपा ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. भाजपाई सभा को भव्य और दिव्या बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है . इसके लिए भाजपा के पदाधिकारी ने मोर्चा संभाल लिया है. साथ ही अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी जा रही है. विगत दिनों हुई बैठकों की पूर्ण जानकारी संगठन महामंत्री के समक्ष प्रस्तुत की. बनाई गई योजनाओं और व्यवस्थाओं का सिलसिलेवार ब्योरा उनके सामने रखा गया. विभिन्न प्रकार के कार्यों के निमित्त विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन भी किया गया. जिसमें पदाधिकारियों के जिम्मे अलग-अलग व्यवस्थाओं को सौंपा गया. बैठक में पार्टी के शीर्ष स्तर के सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री के 30 जून को होने वाले लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन जिसमें 8 विधानसभाओं के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं आमजन अपनी सहभागीता प्रदान करेंगे.

आदिवासियों को साथ देंगे अमित शाह : दक्षिणी राजस्थान के 28 विधानसभा सीट वाले इस इलाके में अमित शाह का यह दौरा कई महीनो में खास है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विगत लंबे समय से मेवाड़ वाकड़ पर अपनी विशेष नजर बनाए हुए हैं.गहलोत पिछले लंबे समय से दर्जनों दारे कर चुके हैं.गहलोत लगातार आदिवासियों के आस्था का केंद्र कहे जाने वाले मानगढ़ धाम का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा रहे हैं. गहलोत अपने भाषण में यह भी कह रहे हैं कि मानगढ़ धाम को लेकर वह विकास का काम करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी मानगढ़ धाम आए थे इस दौरान मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग भी पुरजोर तरीके से सुनाई दी थी. लेकिन किसी कारणवश राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया गया तब से ही मुख्यमंत्री गहलोत इस बात को बार-बार उठा रहे हैं. इतना ही नहीं गहलोत आदिवासियों को साधने के लिए अपना जन्मदिन भी आदिवासियों के बीच मनाया था. ऐसे में भाजपा अब उदयपुर में विशाल जनसभा के माध्यम से सियासी संदेश देगी.

पढ़ें बाबूलाल कटारा को यहां तक पहुंचाने वाला क्या मुख्यमंत्री गहलोत का देखते हैं फाइनेंशियल मैनेजमेंट : सीपी जोशी

मेवाड़ के राजनीतिक समीकरण : मेवाड़ के राजनीतिक समीकरण को देखें तो यहां के 5 जिलों में 28 विधानसभा सीटें हैं. 2018 के चुनाव परिणाम में मेवाड़ में बीजेपी कब्जा जमाने में कामयाब रही थी. 28 में से 15 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस को 10 सीटों पर सतोष करना पड़ा था, जबकि 2 सीटों पर बीटीपी और एक पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

मेवाड़ को लेकर बड़ी तैयारी : पहले पीएम मोदी के तीन दौरे और अब अमित शाह का दौरा ये बताने के लिए काफी है कि बीजेपी मेवाड़ को लेकर किस तरह से तैयारी कर रही है. प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद बीजेपी ये मान रही है कि मेवाड़ राजनीति में कटारिया की कमी जरूर खलेगी. यही वजह है कि कटारिया की कमी को पूरा करने के लिए चितौड़ से आने वाले सांसद सीपी जोशी को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया, जिससे मेवाड़ में दूसरा बड़ा चेहरा खड़ा किया जा सके. बीजेपी की कोशिश है कि मेवाड़ के आदिवासी बोट बैंक को मजबूत किया जाए, जो लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी के साथ होता है, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट करता है.

Last Updated : Jun 22, 2023, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.