उदयपुर. एकलिंगपुरा से उमरड़ा रोड स्थित घर में गोली मारकर हुई युवक की मौत मामला हत्या नहीं, आत्महत्या का निकला. लेकिन यहां रोचक बात यह है कि युवक ने जिस पिस्टल से आत्महत्या की थी, वह उसके दोस्त पर्वत सिंह की अवैध पिस्टल थी. अवैध पिस्टल सामने नहीं आ जाये और वह किसी पुलिस केस में न फंसे इसलिए ठेकेदार ने उसके कमरे से वह पिस्टल हटाकर छुपा दी थी.
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि पठानकोट निवासी पर्वत सिंह राजपूत को अवैध पिस्टल रखने, अपराध स्थल से साक्ष्य मिटाने, पुलिस को गुमराह कर गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक पठानकोट निवासी राहुल ड्रग्स और शराब का आदि था. ज्यादा ड्रग्स लेने और घर से दूर रहने के चलते वह अवसाद में आ गया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि 17 सितंबर को राहुल का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, तो वह पर्वत सिंह के कमरे पर आ गया. उस दिन पर्वत सिंह अपने अन्य साथियों के साथ नाथद्वारा दर्शन को गया था.
पर्वत रात को नाथद्वारा से लौटा तो कमरे में राहुल की लाश पड़ी देखी. राहुल ने पर्वत की अवैध पिस्टल से आत्महत्या कर ली थी इसके बाद पर्वत सिंह के कमरे में उसी की अवैध पिस्टल से राहुल की मौत होने पर पर्वत डर गया कि पुलिस अवैध हथियार रखने के आरोप में तो गिरफ्तार कर लेगी.इस पर पर्वत ने अपनी अवैध पिस्टल वहां से हटा दी और फेंक दी, इसके बाद अपने अन्य साथियों, मकान मालिक को सूचना दी मौके से जब पिस्टल नहीं मिली तो पुलिस को ये मामला हत्या का लगा.