उदयपुर. जिले के मावली थाना इलाके में एक 8 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के बाद रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस निर्मम हत्याकांड को लेकर भील समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. बुधवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे और जघन्य हत्याकांड के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की.
उदयपुर में एक गांव में बच्ची की निर्मम हत्या के बाद दुष्कर्म के विरोध में भील समाज के लोग बुधवार को सड़कों पर उतर आए. भील युवा सेना मेवाड़ और समस्त भील समाज की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया और बाद में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के बाहर भील समाज के लोग फांसी की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट मार्ग को भी जाम कर दिया.
पढ़ें. दिल दहला देने वाली घटना! उदयपुर में 8 साल की बच्ची का टुकड़ों में मिला शव
भील समाज के शंभूलाल ने बताया कि भील समाज पर पूरे राजस्थान में अत्याचार हो रहे हैं और बच्चों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. इसे लेकर प्रदेश के भील समाज में आक्रोश है. उन्होंने मामले में जल्द ही आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की, जल्द कार्रवाई न होने पर भील समाज की ओर से प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा. बच्ची के मां-बाप इस निर्मम हत्याकांड से सदमे में हैं.
आरोपी की पैरवी नहीं करेंगे वकील...
इस निर्मम हत्याकांड के आरोपी के खिलाफ उदयपुर बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी पुरजोर तरीके से रोष प्रकट किया है. उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश ने बताया कि इस तरह का हत्याकांड पूरे समाज को शर्मसार करने का काम करता है. उदयपुर बार एसोसिएशन ने फैसला किया है कि कोई भी कोर्ट में आरोपी की तरफ से पैरवी नहीं करेगा.