उदयपुर. शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद अब पीड़ित महिला ने आईजी ऑफिस पहुंच कर शिकायत दी है. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर धान मंडी थाने को इस पूरे मामले पर शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
वहीं, दर्ज एफआईआर के अनुसार धान मंडी थाना क्षेत्र के धोली बावड़ी क्षेत्र की निवासी पीड़िता का विवाह सलूम्बर के अहमद रजा खान के साथ हुआ था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था और उसके पति और परिजनों की ओर से उसके मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर उसे बदनाम करने की कोशिश भी की गई है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 29 जनवरी को होगा मतदान
समाज में बदनामी से परेशान पीड़िता की स्थिति का फायदा उठाकर पति ने तीन बार मौखिक रूप से तलाक-तलाक-तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. इस पूरे मामले पर पीड़िता का कहना है कि उसने 3 जनवरी को धानमंडी थाना क्षेत्र में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद उसके पति के गुंडों ने उसके साथ मारपीट का प्रयास किया. वहीं, अब पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर की आईजी बिनीता ठाकुर से की है.