ETV Bharat / state

उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा-दादी सहित पोते की मौत - उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

उदयपुर के भीण्डर में बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दादा-दादी और पोते गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को भीण्डर चिकित्सालय ले जाया गया. यहां से उदयपुर रेफर किया गया. हालांकि तीनों को मृत घोषित कर दिया (Three dead in road accident in Udaipur) गया.

Three dead in road accident in Udaipur as unknown vehicle hit bike
उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दादा-दादी सहित पोते की मौत
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 11:07 PM IST

उदयपुर. जिले में बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो (Unknown vehicle hit bike in Udaipur) गई. भीण्डर थाना इलाके के भीण्डर-कीर की चौकी रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे दादा-दादी और पोते की मौत हो गई. तीनों सेठवाना से मोटरसाइकिल से भीण्डर के निकट लालपुरा गांव जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दादा-दादी और पोते की मौत हो गई. इससे पहले तीनों घायलों को भीण्डर चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां से घायल बच्चे को उदयपुर रेफर किया गया. हालांकि बीच रास्ते में ही बच्चे की धड़कनें थम गईं. वहीं दादी को उदयपुर एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. हालांकि इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी शम्भुलाल पिता चैनाराम सालवी (60), पत्नी पार्वती बाई (55) एवं पोते देवराज पिता सुरेश सालवी (4) शामिल है.

उदयपुर. जिले में बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो (Unknown vehicle hit bike in Udaipur) गई. भीण्डर थाना इलाके के भीण्डर-कीर की चौकी रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे दादा-दादी और पोते की मौत हो गई. तीनों सेठवाना से मोटरसाइकिल से भीण्डर के निकट लालपुरा गांव जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दादा-दादी और पोते की मौत हो गई. इससे पहले तीनों घायलों को भीण्डर चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां से घायल बच्चे को उदयपुर रेफर किया गया. हालांकि बीच रास्ते में ही बच्चे की धड़कनें थम गईं. वहीं दादी को उदयपुर एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. हालांकि इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी शम्भुलाल पिता चैनाराम सालवी (60), पत्नी पार्वती बाई (55) एवं पोते देवराज पिता सुरेश सालवी (4) शामिल है.

पढ़ें: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, किशोर समेत 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.