ETV Bharat / state

युवा महोत्सव : राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं के बीच बैठकर सुना संवाद, विपक्ष के आरोपों पर दिया ये जवाब - YOUTH FESTIVAL JAIPUR

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राज्यवर्धन राठौड़ और ने युवाओं को प्रेरित किया. वही, योजनाओं पर चर्चा और विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया.

Rajyavardhan Rathore Targets Congress
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 7:26 PM IST

जयपुर : सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को 'युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. श्रीकान्त ने इस कार्यक्रम में युवाओं को आगे बढ़ने और देश को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे. उन्होंने युवाओं के बीच बैठकर कार्यक्रम को सुना. वहीं, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने को लेकर गहलोत और टीकाराम जूली के आरोपों पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार भी किया.

कर्नल राठौड़ ने कहा कि युवा महोत्सव में विशेषज्ञों के संवाद कार्यक्रम युवाओं के लिए लाभप्रद साबित होंगे और इससे उन्हें अपना जीवन बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं पर विशेष रूप से फोकस कर रही है. वर्तमान में युवाओं के समक्ष कई तरह की चुनौतियां हैं. इसे देखते हुए युनाइटेड नेशंस की सहायता से जयपुर संभाग में एक काउंसलिंग सेंटर खोला जाएगा. यहां युवाओं की समुचित काउंसलिंग हो सकेगी, जिससे उन्हें सही दिशा मिलेगी और उन्हें तनाव से उबरने में मदद मिलेगी.

युवा महोत्सव में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज: खेल मंत्री ने कहा-चुनौतियों का सामना कर उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान

युवा कभी नहीं हारता : इससे पहले 'युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. श्रीकान्त ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की शक्ति उसके युवाओं में निहित होती है. उन्होंने कहा कि युवा शब्द का संबंध आयु से नहीं बल्कि मनोस्थिति से होता है. हमारा विश्वास जितना दृढ़ होगा, हम उतने ही युवा बने रहेंगे. युवा न तो कभी हारता है और न ही कभी थकता है. डॉ. श्रीकान्त ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनना होगा. डॉ. श्रीकान्त ने कहा कि भारत का युवा जब खड़ा होता है तो कोई भी शक्ति उसके समक्ष नहीं टिक सकती. उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. भारत में वह क्षमता है कि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. देश आर्थिक, विज्ञान और कृषि जैसे क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में आज भारत अग्रणी देशों में शुमार है.

युवाओं के बीच बैठे खेल मंत्री
युवाओं के बीच बैठे खेल मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन : पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इनमें एकल नृत्य प्रतियोगिता के साथ ही लुप्तप्राय कलाओं यथा रंगोली, मांडणा, कठपुतली आदि पर आधारित प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही. युवा कृति प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने हस्तकला का प्रदर्शन किया. वहीं, कृषि नवाचारों से सम्बन्धित प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. विजेताओं को 12 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा. युवा महोत्सव के तहत शनिवार सुबह 11 बजे युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने में अहम योगदान देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर शंकरानंद युवाओं को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद एकल गायन, वाद्य यंत्र, रंगोली, मांडणा, कठपुतली कला आदि से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

इसे भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान समिट, उद्योग मंत्री बोले- निवेश को धरातल पर उतारेंगे, हम सुर्खियां बटोरने नहीं आए हैं

आरोपों पर पलटवार : वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया और उनके नाम बदल दिए. इन आरोपों का पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि विपक्ष की आवाज बिखरी हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष यदि अपनी पार्टी के अंदर के हालात ठीक कर ले, तो प्रदेश की चिंता करना चाहिए.

राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गड्ढे में डाल दिया था. उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो वह अपनी जिम्मेदारियों से भागी और केवल अपने परिवार की चिंता करती रही. प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय, कांग्रेस ने सिर्फ कुर्सी बचाने की कोशिश की." राठौड़ ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने केवल एक साल में बड़े काम शुरू किए हैं और यह सिर्फ शुरुआत है. भाजपा राजस्थान में एक बड़ी तब्दीली और विकास लाएगी, जबकि विपक्ष केवल नारेबाजी करेगा.

राज्यवर्धन राठौड़ का विपक्ष पर निशाना (ETV Bharat Jaipur)

विपक्ष द्वारा योजनाओं के बंद करने और एसआई भर्ती को लेकर उठाए गए सवालों पर राठौड़ ने कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. एसआई भर्ती रद्द करने के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जिसने रिपोर्ट दी है और अब इस पर कार्रवाई की जा रही है. राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले पर कानून के जानकारों और एक्सपर्ट्स से राय ले रही है और जनता के हित में जो फैसला होगा, वही लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम

BJP ने आपकी कई 'उपलब्धियां' रोक लीं : उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर बयान जारी कर भाजपा सरकार पर क्रेडिट लेने के लिए कांग्रेस सरकार के कामों को रोकने का आरोप लगाया तो, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी X पर जवाब देते हुए कि, गहलोत BJP ने आपकी कई 'उपलब्धियां' रोक रखी हैं. 5.37 लाख करोड़ का कर्ज बढ़ने से रोका. सुदृढ़ कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ अपराध की स्थिति को और बिगड़ने से रोका. रीट और अन्य पेपर लीक घोटाले बंद करवाए. राजीव गांधी ओलंपिक योजना के 126 करोड़ घोटाले पर लगाम लगाया. जिलों में पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था, क्या आप फिर से पेपर लीक और घोटाले चाहते हैं ? BJP सिर्फ घोषणाएं नहीं, उद्घाटन तक का वादा पूरा करती है.

जयपुर : सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को 'युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. श्रीकान्त ने इस कार्यक्रम में युवाओं को आगे बढ़ने और देश को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे. उन्होंने युवाओं के बीच बैठकर कार्यक्रम को सुना. वहीं, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने को लेकर गहलोत और टीकाराम जूली के आरोपों पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार भी किया.

कर्नल राठौड़ ने कहा कि युवा महोत्सव में विशेषज्ञों के संवाद कार्यक्रम युवाओं के लिए लाभप्रद साबित होंगे और इससे उन्हें अपना जीवन बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं पर विशेष रूप से फोकस कर रही है. वर्तमान में युवाओं के समक्ष कई तरह की चुनौतियां हैं. इसे देखते हुए युनाइटेड नेशंस की सहायता से जयपुर संभाग में एक काउंसलिंग सेंटर खोला जाएगा. यहां युवाओं की समुचित काउंसलिंग हो सकेगी, जिससे उन्हें सही दिशा मिलेगी और उन्हें तनाव से उबरने में मदद मिलेगी.

युवा महोत्सव में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज: खेल मंत्री ने कहा-चुनौतियों का सामना कर उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान

युवा कभी नहीं हारता : इससे पहले 'युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. श्रीकान्त ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की शक्ति उसके युवाओं में निहित होती है. उन्होंने कहा कि युवा शब्द का संबंध आयु से नहीं बल्कि मनोस्थिति से होता है. हमारा विश्वास जितना दृढ़ होगा, हम उतने ही युवा बने रहेंगे. युवा न तो कभी हारता है और न ही कभी थकता है. डॉ. श्रीकान्त ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनना होगा. डॉ. श्रीकान्त ने कहा कि भारत का युवा जब खड़ा होता है तो कोई भी शक्ति उसके समक्ष नहीं टिक सकती. उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. भारत में वह क्षमता है कि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. देश आर्थिक, विज्ञान और कृषि जैसे क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में आज भारत अग्रणी देशों में शुमार है.

युवाओं के बीच बैठे खेल मंत्री
युवाओं के बीच बैठे खेल मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन : पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इनमें एकल नृत्य प्रतियोगिता के साथ ही लुप्तप्राय कलाओं यथा रंगोली, मांडणा, कठपुतली आदि पर आधारित प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही. युवा कृति प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने हस्तकला का प्रदर्शन किया. वहीं, कृषि नवाचारों से सम्बन्धित प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. विजेताओं को 12 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा. युवा महोत्सव के तहत शनिवार सुबह 11 बजे युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने में अहम योगदान देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर शंकरानंद युवाओं को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद एकल गायन, वाद्य यंत्र, रंगोली, मांडणा, कठपुतली कला आदि से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

इसे भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान समिट, उद्योग मंत्री बोले- निवेश को धरातल पर उतारेंगे, हम सुर्खियां बटोरने नहीं आए हैं

आरोपों पर पलटवार : वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया और उनके नाम बदल दिए. इन आरोपों का पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि विपक्ष की आवाज बिखरी हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष यदि अपनी पार्टी के अंदर के हालात ठीक कर ले, तो प्रदेश की चिंता करना चाहिए.

राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गड्ढे में डाल दिया था. उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो वह अपनी जिम्मेदारियों से भागी और केवल अपने परिवार की चिंता करती रही. प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय, कांग्रेस ने सिर्फ कुर्सी बचाने की कोशिश की." राठौड़ ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने केवल एक साल में बड़े काम शुरू किए हैं और यह सिर्फ शुरुआत है. भाजपा राजस्थान में एक बड़ी तब्दीली और विकास लाएगी, जबकि विपक्ष केवल नारेबाजी करेगा.

राज्यवर्धन राठौड़ का विपक्ष पर निशाना (ETV Bharat Jaipur)

विपक्ष द्वारा योजनाओं के बंद करने और एसआई भर्ती को लेकर उठाए गए सवालों पर राठौड़ ने कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. एसआई भर्ती रद्द करने के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जिसने रिपोर्ट दी है और अब इस पर कार्रवाई की जा रही है. राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले पर कानून के जानकारों और एक्सपर्ट्स से राय ले रही है और जनता के हित में जो फैसला होगा, वही लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम

BJP ने आपकी कई 'उपलब्धियां' रोक लीं : उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर बयान जारी कर भाजपा सरकार पर क्रेडिट लेने के लिए कांग्रेस सरकार के कामों को रोकने का आरोप लगाया तो, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी X पर जवाब देते हुए कि, गहलोत BJP ने आपकी कई 'उपलब्धियां' रोक रखी हैं. 5.37 लाख करोड़ का कर्ज बढ़ने से रोका. सुदृढ़ कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ अपराध की स्थिति को और बिगड़ने से रोका. रीट और अन्य पेपर लीक घोटाले बंद करवाए. राजीव गांधी ओलंपिक योजना के 126 करोड़ घोटाले पर लगाम लगाया. जिलों में पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था, क्या आप फिर से पेपर लीक और घोटाले चाहते हैं ? BJP सिर्फ घोषणाएं नहीं, उद्घाटन तक का वादा पूरा करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.