उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के प्रमुख प्रसिद्ध जगदीश मंदिर के पुजारी के भांजे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पुजारी के भांजे साहिल पुत्र अशोक कुमार पुजारी को इंटरनेशनल नंबर से हत्या करने की धमकियां मिली है.
इस पूरे मामले को लेकर साहिल ने घंटाघर थाने में मामला दर्ज करवाया है. चार से पांच अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. प्रारंभिक जांच में कुछ नंबर दुबई के तो कुछ पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं.
घंटाघर थाना अधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि जिन चार नंबरों से धमकी भरा फोन आया है. उसमें दो दुबई के और दो पश्चिम बंगाल के हैं.पश्चिम बंगाल नंबर जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि गत 9 नवंबर की रात अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन आए. फोन करने वाले व्यक्ति ने साहिल को जान से मारने की धमकी दी.
आपको बता दें कि इसी इलाके में बहुत चर्चित कन्हैया हत्याकांड भी घटित हुआ था.जिसके बाद कई व्यापारियों को जान से मारने की धमकी फोन भी आए थे,