ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला लड़की का शव...पास में एक युवक की मिली फोटो - उदयपुर

उदयपुर के सराडा थाना क्षेत्र के केजड गांव के समीप जोयरा क्षेत्र में सोमवार की शाम को पेड़ से लटका एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उतार कर सराडा मोर्चरी में रखवाया.

किशोरी का पेड़ पर लटका  मिला शव
author img

By

Published : May 21, 2019, 3:06 PM IST

उदयपुर. जिले के सलूंबर के सराडा थाना क्षेत्र के केजड गांव के समीप जोयरा क्षेत्र में सोमवार की शाम को पेड़ पर लटकी एक किशोरी का शव मिला. जिसके बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का जमा हो गए.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बकरियां चरा कर लौट रही महिला ने एक किशोरी का शव लटकता देख अन्य लोगों को सूचना दी. जिसके बाद सराडा थाना के हेडकांस्टेबल कांतिलाल सालवी ने ग्रामीणों की मौजूगी में शव को उतरवाकर सराडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

किशोरी का पेड़ पर लटका मिला शव

पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जिसके तहत मृतका की जेब से एक युवक का पासपोर्ट साईज फोटो,एक लेटर व पांच रुपये बरामद हुए.वहीं जेब से मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान 16 वर्षीय जीवन कुमारी पुत्री शिवराम मीणा बटोडी फला बलुआ के रुप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उदयपुर. जिले के सलूंबर के सराडा थाना क्षेत्र के केजड गांव के समीप जोयरा क्षेत्र में सोमवार की शाम को पेड़ पर लटकी एक किशोरी का शव मिला. जिसके बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का जमा हो गए.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बकरियां चरा कर लौट रही महिला ने एक किशोरी का शव लटकता देख अन्य लोगों को सूचना दी. जिसके बाद सराडा थाना के हेडकांस्टेबल कांतिलाल सालवी ने ग्रामीणों की मौजूगी में शव को उतरवाकर सराडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

किशोरी का पेड़ पर लटका मिला शव

पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जिसके तहत मृतका की जेब से एक युवक का पासपोर्ट साईज फोटो,एक लेटर व पांच रुपये बरामद हुए.वहीं जेब से मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान 16 वर्षीय जीवन कुमारी पुत्री शिवराम मीणा बटोडी फला बलुआ के रुप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:सराडा थाना क्षेत्र के केजड गांव के समीप जोयरा क्षेत्र में बिते दिन की शाम को पेड पर लटकता एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। Body:किशोरी का संदिग्ध अवस्था में पेड पर लटकता शव मिला।

पुलिस ने शव को सराडा मोर्चरी में रखवाया

सलूम्बर (उदयपुर). उदयपुर जिले के सराडा थाना क्षेत्र के केजड गांव के समीप जोयरा क्षेत्र में देर शाम को पेड पर लटकता एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई | घटना स्थल पर बडी संख्या में लोगों का जमा हो गये |
जानकारी के अनुसार केजड के समीप जोयरा क्षेत्र के बीड में खजूर के पेडों के बीच ढाक के पेड पर रविवार शाम को बकरियां चरा कर लौट रही महिला ने एक किशोरी का शव लटकता देख अन्य लोगों को सूचना दी | शव मिलने की खबर सुनते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड जमा हो गई जिसने भी सुना घटना स्थल की ओर भागता नजर आया |
केजड सरपंच रमेश मीणा की सूचना पर मय जाप्त पहूंचे सराडा थाना हेडकांस्टेबल कांतिलाल सालवी ने ग्रामीणों की मौजूगी में शव को उतरवाकर सराडा होस्पीटल की मोर्चरी में रखवाया है |
पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जिसके तहत मृतका की जेब से एक युवक का पासपोर्ट साईज फोटो,एक लेटर व पांच रुपये बरामद किये |
जेब से मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान जीवन कुमारी(16) पुत्री शिवराम मीणा बटोडी फला बलुआ के रुप में हुई | पुलिस ने परिजनों को सूचना भेज दी |
पुलिस मामले को हर पहलु से देखते हुए जांच में जुटी वहीं जेब में मिला लेटर व युवक का फोटो इस घटना के खुलासे में अहम कडी साबित हो सकते है |

विजुअल। घटना स्थल पर जमा भीड़ व पेड़ से लटकता शव। Conclusion:पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। जिसके तहत मृतका की जेब से एक युवक का पासपोर्ट साईज फोटो,एक लेटर व पांच रुपये बरामद किये |
पुलिस मामले को हर पहलु से देखते हुए जांच में जुटी वहीं जेब में मिला लेटर व युवक का फोटो इस घटना के खुलासे में अहम कडी साबित हो सकते है |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.