उदयपुर. जिले के अहमदाबाद NH-8 पर शुक्रवार अलसुबह हुए सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर घायलों की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है, जिनका उपचार जारी है.
उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर गुरुवार देर रात 3 बजे तीन ट्रकाें की भीषण भिड़ंत में एक 22 वर्षीय ड्राइवर रायला, भीलवाड़ा निवासी सत्यनारायण गुर्जर घटनास्थल पर ही जिंदा जल गया, जबकि दो लोग गंभीर घायल हाे गए जिनका उपचार जारी है.
बता दें कि गीतांजलि अस्पताल की ओर से आ रहे दूध का टैंकर अहमदाबाद की ओर से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया. भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि दाेनाें वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें आग लग गई. कुछ देर में एक ट्रक की आग पर तो काबू पा लिया गया. लेकिन दूसरे ट्रक की आग बेकाबू हो गई और उस पर काबू नहीं पाया जा सका.
यह भी पढ़ेंः आम बजट 2020 : आज से संसद सत्र की शुरुआत, हमलावर हो सकता है विपक्ष
जिसके चलते उसमें मौजूद ड्राइवर मौके पर ही जल गया. जबकि दो अन्य गंभीर घायलों का नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार जारी है. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दूसरे ट्रके ड्राइवर यूपी निवासी शंकरलाल और खलासी पप्पूलाल को बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, इस हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया.