ETV Bharat / state

जल्द भरेंगे उदयपुर की सूखती झीलें, मानसून की पहली बारिश के बाद नदियों में हुई पानी की आवक

उदयपुर की सूखती झीलों में अब जल्द पानी आने की संभावना बन गई है. बुधवार को मानसून की दस्तक के साथ ही उदयपुर के केचमेंट एरिया में जमकर बारिश हुई. जिसके बाद सीसारमा और अन्य नदियों में पानी की आवक शुरू हो गई है.

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 9:56 PM IST

जल्द भरेंगी उदयपुर की सूखती झीलें

उदयपुर. पर्यटकों की नगरी उदयपुर आने वाले पर्यटकों के लिये अच्छी खबर है. यहां शुरूआती दौर की बारिश में ही झीलों को भरने वाले स्त्रोत में पानी की आवक शुरू हो गई है. दरअसल, पिछले 24 घंटे में केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते अलसीगढ़ की पहाडियों से पानी की तेज आवक हुई है, तो वहीं नांदेश्वर चैनल भी अब बहने लगा है. नांदेश्वर चैनल के मार्फत सीसारमा नदी से पानी शहर की प्रसिद्ध पीछोला झील में पहुंचता है.

मानसून की पहली बारिश के बाद बहने लगी उदयपुर की नदियां

नांदेश्वर चैनल में पानी के बहाव की सूचना से सभी के चेहरों पर मुस्कान है. साथ ही यह उम्मीद भी जगने लगी है कि अब जल्द ही पानी का बहाव बढे़गा और लेकसिटी की लाईफ लाईन कही जाने वाली विश्व प्रसिद्ध झीलें लबालब होकर पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनेगी.

गौरतलब है, पिछले साल उदयपुर जिले में बारिश नहीं हुई थी, जिसके चलते यहां की झीले सूखने की कगार पर है. झीलों में पानी की कमी के चलते शहर में पेयजल किल्लत की समस्या खड़ी हो गई थी. लेकिन अब मानसून की दस्तक के साथ ही झीलें में पानी की आवक शुरू हो गई है. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर की सुखी झीलें कब तक भर पाएंगे.

उदयपुर. पर्यटकों की नगरी उदयपुर आने वाले पर्यटकों के लिये अच्छी खबर है. यहां शुरूआती दौर की बारिश में ही झीलों को भरने वाले स्त्रोत में पानी की आवक शुरू हो गई है. दरअसल, पिछले 24 घंटे में केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते अलसीगढ़ की पहाडियों से पानी की तेज आवक हुई है, तो वहीं नांदेश्वर चैनल भी अब बहने लगा है. नांदेश्वर चैनल के मार्फत सीसारमा नदी से पानी शहर की प्रसिद्ध पीछोला झील में पहुंचता है.

मानसून की पहली बारिश के बाद बहने लगी उदयपुर की नदियां

नांदेश्वर चैनल में पानी के बहाव की सूचना से सभी के चेहरों पर मुस्कान है. साथ ही यह उम्मीद भी जगने लगी है कि अब जल्द ही पानी का बहाव बढे़गा और लेकसिटी की लाईफ लाईन कही जाने वाली विश्व प्रसिद्ध झीलें लबालब होकर पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनेगी.

गौरतलब है, पिछले साल उदयपुर जिले में बारिश नहीं हुई थी, जिसके चलते यहां की झीले सूखने की कगार पर है. झीलों में पानी की कमी के चलते शहर में पेयजल किल्लत की समस्या खड़ी हो गई थी. लेकिन अब मानसून की दस्तक के साथ ही झीलें में पानी की आवक शुरू हो गई है. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर की सुखी झीलें कब तक भर पाएंगे.

Intro:उदयपुर की सूक्ति जिलों में अब जल्द पानी आने की संभावना बन गई है आज मानसून की दस्तक के साथ ही उदयपुर की सूखती जिलों की केचमेंट एरिया में जमकर बारिश हुई जिसके बाद सीसारमा और अन्य नदियों में पानी की आवक शुरू हो गया है ऐसे में अब देखना होगा यह पानी उदयपुर की सूखती झीलों को कब तक भर पाएगाBody:पर्यटकों की नगरी उदयपुर आने वाले पर्यटको के लिये अच्छी खबर है यहां शुरूआती दौर की बारिश में ही झीलों को भरने वाले स्त्रोत में पानी की आवक शुरू हो गई है दरअसल पिछले 24 घंटे में केचमेंट एरिया
में अच्छी बारिश के चलते अलसीगढ की पहाडियों से पानी की तेज आवक हुई हैं तो वहीं नांदेश्वर चैनल भी
अब बहने लगा है नांदेश्वर चैनल के मार्फत सीसारमा नदी से पानी शहर की प्रसिद्ध पीछोला झील में पहुंचता
है नांदेश्वर चैनल में पानी के बहाव की सुचना से सभी के चेहरों पर मुस्कान हैं साथ ही यह उम्मीद भी जगने
लगी हैं कि अब जल्द ही पानी का बहाव बढेगा और लेकसिटी की लाईफ लाईन कही जाने वाली विश्व प्रसिद्ध
झीले लबालब होकर पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनेगीConclusion:आपको बता दें कि पिछले साल उदयपुर जिले में बारिश नहीं हुई थी जिसके चलते यहां की झीले सूखने की कगार पर है और झीलों में पानी की कमी के चलते शहर में पेयजल किल्लत की समस्या खड़ी हो गई थी लेकिन अब मानसून की दस्तक के साथ ही झीलें में पानी की आवक शुरू हो गई है ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर की सुखी झीलें कब तक भर पाएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.