कामारेड्डी: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में सब इंस्पेक्टर एक महिला कांस्टेबल और कंप्यूटर ऑपरेटर का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. बीबीपेट पुलिस थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर साईकुमार, कांस्टेबल श्रुति और सहकारी समिति में संचालक के तौर पर काम कर रहे निखिल अचानक से लापता हो गए थे.
कामारेड्डी जिले में लापता हुए भिक्कुनुर के सब-इंस्पेक्टर साईकुमार का शव सदाशिवनगर मंडल के अदलुर एल्लारेड्डी बड़े तालाब से बचाव दल ने बरामद किया. वहीं, कांस्टेबल श्रुति और सहकारी समिति संचालक निखिल के शव को इसी तालाब से बरामद किए गए.
मालूम हो कि बीबीपेट पुलिस स्टेशन में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर साईकुमार, कांस्टेबल श्रुति और बीबीपेट सहकारी समिति में संचालक के तौर पर काम करने वाले निखिल के एक साथ लापता होने से हड़कंप मच गया. बुधवार रात को अदलुर एल्लारेड्डी तालाब के किनारे उनका सामान मिलने के बाद पुलिस ने तालाब में तलाशी अभियान चलाया. आधी रात को श्रुति और निखिल के शव तालाब में मिले. गुरुवार सुबह जब जिला एसपी सिंधु शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने एसआई के ठिकाने की तलाश की तो तालाब से उनका शव बरामद हुआ.
आखिर मामला क्या है?
खबर के मुताबिक, बुधवार दोपहर 3 बजे से एसआई साईकुमार का मोबाइल बंद हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी. वहीं, बीबीपेट थाने में कार्यरत कांस्टेबल श्रुति बुधवार सुबह थाने से यह कहकर निकली थी कि, वह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जा रही है. दोपहर तक भी बेटी वापस नहीं लौटी तो गांधारी मंडल के गुरजाल में रहने वाले माता-पिता ने बीबीपेट पुलिस को सूचना दी. जब अधिकारियों ने बताया कि, श्रुति थाने से निकल गई है तो चिंतित माता-पिता ने तुरंत श्रुति से संपर्क करने की कोशिश की.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद श्रुति के फोन सिग्नल को ट्रेस किया गया. श्रुति का फोन को ट्रेस करते हुए पुलिस सदाशिवनगर मंडल के अदलुर एलारेड्डी तालाब में पहुची. बुधवार रात करीब 11 बजे तालाब के पास बीबीपेट कांस्टेबल श्रुति सेल और निखिल सेल के शव मिले. वहीं, भिक्कनूर एसआई साईकुमार की कार और जूतों के साथ निखिल के जूते भी मिले. तालाब में गहन तलाशी के बाद बुधवार रात और गुरुवार सुबह श्रुति, निखिल और साईकुमार के शव पुलिस ने बरामद किए.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 13 साल की नाबालिग के साथ रेप-मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार