उदयपुर. जिले में पिछले 7 दिनों से शहर के बच्चों को स्केटिंग की ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका मंगलवार को समापन हुआ. इस शिविर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए भारतीय स्केटिंग टीम के ट्रेनर जूलियो रवासी को बुलाया गया था.
भारतीय स्केटिंग फेडरेशन की ओर से उदयपुर में पिछले 7 दिनों से प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जा रहा था. बता दें कि स्केटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी कमजोर था. जिसके बाद उदयपुर स्केटिंग फेडरेशन की रिक्वेस्ट पर भारतीय स्केटिंग फेडरेशन की ओर से इंडियन टीम के कोच जूलियो रवासी ने उदयपुर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. आपको बता दें कि रवासी के नेतृत्व में ही भारतीय टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता था.
पढ़ें: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करने पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद
वहीं इस कैंप के आयोजक कपिल सुराणा ने बताया की टेक्निक, स्टैमिना और स्पीड की बेहतर ट्रेनिंग के बाद आने वाले समय में इन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन होगा. वहीं विशाखापट्टनम में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में भी यह छात्र उदयपुर का नाम रोशन करगें.