उदयपुर. नगर निगम चुनाव के मतदान संपन्न होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के संभावित महापौर पद के प्रत्याशी गोविंद सिंह टाक ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह टाक ने कहा कि उदयपुर की जनता विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर जनता ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार
बता दें कि इस बार उदयपुर महापौर पद की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित है. ऐसे में बीजेपी से महापौर पद के संभावित नाम में से गोविंद सिंह टाक का नाम पहले नंबर पर चल रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि बीजेपी का नगर निगम में बोर्ड बनने के बाद गोविंद सिंह अगले महापौर हो सकते हैं.
उदयपुर में 70 वार्डों के लिए 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिसके तहत शहर में मतदान के लिए 323 बूथ बनाए गए. जिन पर 386501 में से 55 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. वहीं, अब देखना होगा कि 19 सितंबर को आने वाला परिणाम किसके पक्ष में होगा.