उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से 30 बच्चों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है. हालांकि आनन-फानन में सभी बच्चों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई. दरअसल पूरा मामला शहर के समीप ढिगली में स्थित मॉडर्न रेजीडेंसी जनजाति छात्रावास स्कूल का बताया जा रहा. जहां 30 छात्राओं को गुरुवार को फूड पॉइजनिंग हो गई. सभी को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चियों की हालत में सुधार होने पर उन्हें वापस छात्रावास भेजा दिया गया.
सब्जी में थे कीड़े : उदयपुर के जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के मॉडर्न रेजिडेंशियल स्कूल के हॉस्टल में बनी सब्जी खाकर 30 छात्रा बीमार हो गईं. बीते गुरुवार का पालक की सब्जी बनी थी. जिसमें कीड़े थे और उसी सब्जी को खाकर छात्राओं की हालत बिगड़ गई. आवासीय स्कूल ढीकली में खाने में सब्जी परोसी गई थी. पालक की सब्जी में कीड़े दिख रहे थे. सब्जी खाने के बाद स्कूल पहुंची कुछ छात्राओं ने प्रिंसिपल से तबीयत खराब होने की बात कही. हॉस्टल वार्डन ने 25 छात्राओं को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर गईं. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 18 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई. सात छात्राओं को भर्ती कर लिया गया. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है.
पढ़ें चित्तौड़गढ़ में फूड प्वाइजनिंग से दर्जनों बालिकाएं बीमार, 1 दर्जन से ज्यादा हायर सेंटर रेफर
इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी. सूचना मिलने के साथ ही एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम भेजी गई. उसके साथ ही फूड इंस्पेक्टर की एक टीम भी छात्रावास भेजी गई. उन्होंने हॉस्टल के मेस से भोजन का सैंपल लिया है. सीएमएचओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि फूड प्वाइजनिंग किस कारण से हुई थी. गनीमत यह रही कि हॉस्टल में पढ़ने वाली करीब 350 बच्चियों में से महज 70 ने ही कीड़े वाली सब्जी खाई थी. अगर सभी ने सब्जी खाई होतीतो स्थिति गंभीर हो सकती थी. टीएडी उपायुक्त पर्वत सिंह चुंडावत ने हर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढ़ें उल्टी-दस्त से परिवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में 2 बालिकाओं की मौत, 2 गंभीर