उदयपुर. देश दुनिया में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में भी योगाभ्यास किया जा रहा है उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आज जिले भर के लोगों ने योगाभ्यास किया. इस योगाभ्यास में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ ही शासन-प्रशासन के लोग मौजूद रहे बता दें कि गांधी ग्राउंड में आज सुबह 7:00 बजे योगाभ्यास की शुरुआत की गई.
जिसमें राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर आनंदी, उदयपुर एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई, समेत कई अधिकारी और राजनेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि पिछले 3 सालों से योग दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब गुलाब चंद कटारिया उदयपुर में योगाभ्यास करें इससे पहले हर बार योग दिवस के कार्यक्रम में कटारिया ने जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
लेकिन इस बार सरकार बदलने के साथ ही स्थितियां बदली और कटारिया आज उदयपुर में योगाभ्यास करते नजर आए. हालांकि सरकार बदलने के बाद उदयपुर कांग्रेस के कुछ नेता ही इस योगाभ्यास में पहुंचे, बता दे कि कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया योगाभ्यास शिविर में पुलिस और आम जनता के बीच बैठ योगाभ्यास करते नजर आए.