उदयपुर. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का विरोध अब थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को उदयपुर में भी पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने भी काली पट्टी बांध काम किया. केंद्र और राज्य सरकार से जल्द से जल्द डॉक्टरों के समर्थन में कानून बनाने की भी मांग की. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
गौरतलब हो कि कोलकाता के नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद देशभर में डॉक्टर्स आंदोलनरत हैं. इससे पहले कई बार राजस्थान में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अब चिकित्सकों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार से डॉक्टर्स के साथ मारपीट के खिलाफ कोई सख्त कानून बनाने की मांग की गई है.