ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने भाजपा सांसदों की मौजूदगी में पूछा,'मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित न करने के पीछे क्या है राज' - मानगढ़ धाम

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने मानगढ़ धाम को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा (CM Gehlot targets PM Modi on Mangarh Dham) है. उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि भाजपा सांसदों को इस मामले में पीएम मोदी से मिलना चाहिए और यह कहना चाहिए कि सीएम गहलोत बार-बार मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याद दिलाते हैं.

CM Gehlot targets PM Modi on Mangarh Dham, ask BJP MPs to remind PM about the demand of Rajasthan CM
सीएम गहलोत ने भाजपा सांसदों की मौजूदगी में पूछा,'मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित न करने के पीछे क्या है राज'
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 7:07 PM IST

मानगढ़ धाम को लेकर गहलोत ने ली पीएम मोदी पर चुटकी...

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में आयोजित 10वें अंचल स्तरीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक गौरव समारोह में अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सांसदों को पीएम मोदी से मिलकर कहना चाहिए कि सीएम गहलोत बार-बार मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याद दिलाते (CM Gehlot targets PM Modi on Mangarh Dham) हैं.

'पीएम का मूड बदला, हम रह गए खाली हाथ': गहलोत ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. इस दौरान मंच पर भाजपा के उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद कनक मल कटारा भी मौजूद थे. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी मानगढ़ धाम आए थे. उम्मीद थी कि पीएम मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करते. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि पीएम का मूड बदल गया. गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के मूड में हम भी गए थे. लेकिन पीएम का मूड बदल गया और हम खाली हाथ रह गए. मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करना एक तरीके का राज ही रह गया. भाजपा सांसदों को पीएम मोदी से मिलकर कहना चाहिए कि सीएम गहलोत बार-बार मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याद दिलाते रहते हैं.

पढ़ें: PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- आजादी के बाद आदिवासी समाज के बलिदान को इतिहास में नहीं मिला उचित स्थान

'भाजपा साफ ना हो जाए': गहलोत ने इस दौरान कहा कि राजस्थान के 13 जिलों में इआरसीपी परियोजना केंद्र सरकार को लागू करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर और अजमेर में इसे लागू करने की घोषणा की थी. सीएम गहलोत ने कहा कि अन्य सांसदों से बात कर इसे लागू करवाना चाहिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा सांसदों से कहा कि यह सब मैं आपकी पार्टी के हित के लिए कह रहा हूं. यह राज्य के 13 जिलों में पीने का पानी का मामला है. ऐसे में भाजपा के सांसदों को अपने आलाकमान से कहना चाहिए कि मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार मांग कर रहे हैं. अगर समय रहते ये काम नहीं किया गया, तो 13 जिलों में भाजपा साफ ना हो (CM Gehlot warns BJP over ERCP) जाए.

पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा बयान: ईआरसीपी को लेकर जल शक्ति मंत्री दिखा रहे निकम्मापन, PM Modi भी वादा भूले

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दौरान जमकर अपनी सरकार की विकास कामों की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल में विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को विदेश में अध्ययन के लिए सरकार योजना चला रही है. मेरी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कुछ योजना देश में कहीं भी नहीं है. सीएम गहलोत ने चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसे देशभर में लागू करना चाहिए.

पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा ऐलान, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा

आने वाले समय में हमारी सरकार 500 में गैस सिलेंडर देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमने जनता की हर संभव मदद की. इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा के 2 सांसदों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री गहलोत बोले कोरोना के दौरान ऑक्सीजन लाने के लिए केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ी, लेकिन कोई कमी नहीं आने दी. इस बार का बजट युवाओं और महिलाओं को समर्पित होगा.

मानगढ़ धाम को लेकर गहलोत ने ली पीएम मोदी पर चुटकी...

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में आयोजित 10वें अंचल स्तरीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक गौरव समारोह में अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सांसदों को पीएम मोदी से मिलकर कहना चाहिए कि सीएम गहलोत बार-बार मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याद दिलाते (CM Gehlot targets PM Modi on Mangarh Dham) हैं.

'पीएम का मूड बदला, हम रह गए खाली हाथ': गहलोत ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. इस दौरान मंच पर भाजपा के उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद कनक मल कटारा भी मौजूद थे. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी मानगढ़ धाम आए थे. उम्मीद थी कि पीएम मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करते. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि पीएम का मूड बदल गया. गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के मूड में हम भी गए थे. लेकिन पीएम का मूड बदल गया और हम खाली हाथ रह गए. मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करना एक तरीके का राज ही रह गया. भाजपा सांसदों को पीएम मोदी से मिलकर कहना चाहिए कि सीएम गहलोत बार-बार मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याद दिलाते रहते हैं.

पढ़ें: PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- आजादी के बाद आदिवासी समाज के बलिदान को इतिहास में नहीं मिला उचित स्थान

'भाजपा साफ ना हो जाए': गहलोत ने इस दौरान कहा कि राजस्थान के 13 जिलों में इआरसीपी परियोजना केंद्र सरकार को लागू करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर और अजमेर में इसे लागू करने की घोषणा की थी. सीएम गहलोत ने कहा कि अन्य सांसदों से बात कर इसे लागू करवाना चाहिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा सांसदों से कहा कि यह सब मैं आपकी पार्टी के हित के लिए कह रहा हूं. यह राज्य के 13 जिलों में पीने का पानी का मामला है. ऐसे में भाजपा के सांसदों को अपने आलाकमान से कहना चाहिए कि मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार मांग कर रहे हैं. अगर समय रहते ये काम नहीं किया गया, तो 13 जिलों में भाजपा साफ ना हो (CM Gehlot warns BJP over ERCP) जाए.

पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा बयान: ईआरसीपी को लेकर जल शक्ति मंत्री दिखा रहे निकम्मापन, PM Modi भी वादा भूले

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दौरान जमकर अपनी सरकार की विकास कामों की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल में विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को विदेश में अध्ययन के लिए सरकार योजना चला रही है. मेरी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कुछ योजना देश में कहीं भी नहीं है. सीएम गहलोत ने चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसे देशभर में लागू करना चाहिए.

पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा ऐलान, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा

आने वाले समय में हमारी सरकार 500 में गैस सिलेंडर देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमने जनता की हर संभव मदद की. इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा के 2 सांसदों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री गहलोत बोले कोरोना के दौरान ऑक्सीजन लाने के लिए केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ी, लेकिन कोई कमी नहीं आने दी. इस बार का बजट युवाओं और महिलाओं को समर्पित होगा.

Last Updated : Dec 29, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.