उदयपुर. शहर की फतेहसागर झील में शुक्रवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला. जब ब्लैक कमांडो की टीम नाव से फतेहसागर में प्रवेश करती दिखाई दी. बता दे कि ब्लैक कमांडो को देख जहां उदयपुर के बाशिंदे हैरान रह गए.
वहीं, किसी अनहोनी का वह भी सभी को डराने लगा. लेकिन, कुछ देर बाद ही सभी को पता लगा कि ये सिर्फ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है. जिसके तहत ब्लैक कमांडो उदयपुर की फतेहसागर झील में किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने की तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: उदयपुर में दुनिया की सबसे बड़ी भिंडी देखने वाले भी हो गए चकित
बता दे कि भारत के मानचित्र पर उदयपुर पर्यटक सिटी के रूप में विकसित है. ऐसे में उदयपुर में वीवीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं, ब्लैक कमांडो की टीम ने जहां एक बार फिर ट्रेनिंग लेकर अपनी मुस्तैदी से सभी को हैरान किया तो वहीं किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने की तैयारी भी की.