उदयपुर. इंद्रदेव की मेहरबानी बुधवार को भी जारी रही. शहर के आसमान में अलसुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया. जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए. लगातार हो रही बारिश से उदयपुर की झीलों में पानी की आवक जारी हो गई है. पिछोला मदार जहां छलक गए हैं. वहीं फतेहसागर अब 5 फिट खाली रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही देर की बारिश में फतेहसागर भी लबालब हो जाएगा.
बता दें कि बुधवार को एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया हैं. आसमान में अलसुबह ही बादलों ने डेरा डाल दिया और झमाझम बारिश होने लगी. जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया और झीलों में पानी की आवक एक बार फिर शुरू हो गई. आपको बता दें कि मंगलवार को भी प्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिला था. जिसके बाद छोटा मदार बड़ा मदार लबालब हो गया. अब उनका पानी फतेह सागर में आ रहा है.
पढ़ेंः उदयपुर: सलूम्बर में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ छात्र संघ चुनाव, आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
ऐसे में अब उम्मीद यह जताई जा रही है कि कुछ ही देर कि और बारिश में उदयपुर की फतेहसागर झील भी लबालब हो जाएगी. अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फतेहसागर भी लबालब हो जाएगा जिसकी भराव क्षमता 13 फीट है. आपको बता दें कि पिछले सालों जयपुर में बारिश नहीं हुई थी जिसके चलते शहर की सभी प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. तो वहीं उदयपुर में पेयजल किल्लत की समस्या भी खड़ी हो गई थी. लेकिन इस बार हुई बारिश ने जहां शहर की प्रमुख झीलों में पानी भर दिया तो वहीं पेयजल किल्लत की समस्या को भी समाप्त कर दिया है.