उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के कुछ युवाओं का हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीवाईएसपी प्रेम धनदे ने बताया कि गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें कुछ युवा हथियारों से लैस होकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पहले दो युवक को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अन्य सभी युवकों को नामजद कर पकड़ लिया गया है. जिनमें कुछ नाबालिग भी है. पुलिस ने युवाओं से हथियार जब्त कर लिए हैं. इसी के साथ एक गन वीडियो में दिखी है, जो कि एयर गन है. इसको लेकर भी पुलिस फिलहाल पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें. नागौरः निसंतान महिला का इलाज करने के बहाने किया था दुष्कर्म, कोर्ट के समक्ष रखा गया महिला का बयान
प्रेम धनदे ने बताया कि इन सभी युवाओं ने जोश में आकर इस तरह का वीडियो बनाया है. इनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. इस मामले में इन युवाओं के परिजनों को भी बुलाकर पाबंद किया गया है.
क्या है मामला
उदयपुर के गोवर्धन विलास क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें कुछ युवक हथियार लहराते हुए नजर आए. इसी वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.