ETV Bharat / state

भारी बारिश से ढही मकान की दीवार, मलबे में दबने से महिला और बालिका की मौत - टोंक में हादसा

टोंक के देवली में भारी बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबने से महिला और एक 14 साल की बालिका की मौत हो गई.

देवली उपखंड की खबर, Deoli subdivision news
मकान की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 2:24 PM IST

देवली (टोंक). देवली उपखंड के ग्राम पंचायत निवारिया के संग्राम पुरा गांव में भारी बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. दीवार ढहने से वहां खड़ी एक महिला और 14 साल की बालिका मलबे में दब गई. जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को मलबे से निकाला और राजकीय चिकित्सालय देवली में लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मकान की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत

पढ़ेंः रार ! घोघरा की 'ताजपोशी', लेकिन भाकर खुद को बता रहे यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष

बता दें कि संग्राम पुरा गांव में वार्ड पंच रामलाल भील के घर के बाहर उसकी पुत्रवधू सीमा पत्नी गिरिराज (25) साल और पड़ोसी राकेश भील की भांजी सुमन पुत्री सत्यनारायण भील (14) साल घर के बाहर खड़ी होकर बातें कर रही थी. उसी समय अचानक कच्ची दीवार ढह गई जिसके मलबे में दोनों दब गई.

पढ़ेंः जयपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,500 वाहन जब्त, 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला

निवरिया सरपंच मुकेश मीणा ने बताया कि मृतकों को आर्थिक सहायता के लिए ग्रामीणों से करीब 50 हजार रुपए की मदद राशि एकत्रित हो गई है. दूनी थाना हेड कांस्टेबल बद्री लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

देवली (टोंक). देवली उपखंड के ग्राम पंचायत निवारिया के संग्राम पुरा गांव में भारी बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. दीवार ढहने से वहां खड़ी एक महिला और 14 साल की बालिका मलबे में दब गई. जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को मलबे से निकाला और राजकीय चिकित्सालय देवली में लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मकान की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत

पढ़ेंः रार ! घोघरा की 'ताजपोशी', लेकिन भाकर खुद को बता रहे यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष

बता दें कि संग्राम पुरा गांव में वार्ड पंच रामलाल भील के घर के बाहर उसकी पुत्रवधू सीमा पत्नी गिरिराज (25) साल और पड़ोसी राकेश भील की भांजी सुमन पुत्री सत्यनारायण भील (14) साल घर के बाहर खड़ी होकर बातें कर रही थी. उसी समय अचानक कच्ची दीवार ढह गई जिसके मलबे में दोनों दब गई.

पढ़ेंः जयपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,500 वाहन जब्त, 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला

निवरिया सरपंच मुकेश मीणा ने बताया कि मृतकों को आर्थिक सहायता के लिए ग्रामीणों से करीब 50 हजार रुपए की मदद राशि एकत्रित हो गई है. दूनी थाना हेड कांस्टेबल बद्री लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.