निवाई (टोंक). पुलिस ने एक दुकान पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 194 कार्टून बीयर और 25 पेटी देशी शराब को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. निवाई पुलिस को एक दुकान में अवैध शराब रखी होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए निवाई पुलिस अधीक्षक विजेंद्र सिंह भाटी अजय कुमार मीणा ने झिलाय रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दुकान से 194 कार्टून बीयर को जब्त किया है. साथ ही 25 देशी शराब की पेटी जब्त की गई है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
चित्तौड़गढ़ में 5 क्विंटल डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोरोना संक्रमण काल में सीआईडी क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. चित्तौड़गढ़ के सदर निंबाहेड़ा थाना इलाके में ट्रक में से 5 क्विंटल 12 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: नादनपुर पुलिस ने किया अवैध शराब की तस्करी करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, तस्कर फरार
नागौर में शराब के केबिन हटाने का मामला तूल पकड़ा
नागौर के मानासर इलाके में हाल ही में एसडीएम अमित कुमार चौधरी के द्वारा शराब के केबिन हटाने का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस पूरे मामले में नागौर के एसडीएम अमित कुमार चौधरी की माने तो शराब ठेकेदार के द्वारा जो लोकेशन खसरा नंबर 121 बताया गया था, उसमें केबिन नहीं रखकर दूसरे खसरे 122 में केबिन रखकर संचालित किया जा रहा था. ऐसे में नियमों के विरुद्ध शराब ठेका का केबिन संचालित करने को लेकर कार्रवाई की गई है. वहीं शराब ठेकेदार का कहना है कि एसडीएम के द्वारा मनमाने तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. आबकारी कार्यालय में जमा दस्तावेजों के अनुसार उसका केबिन खसरा नंबर 121 पर ही स्थापित था.