ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन के पालन करवाने में जुटा टोंक प्रशासन

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:18 PM IST

टोंक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की भी अपील की जा रही है. वहीं लापरवाह लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

Tonk news, administration strict on corona
कोरोना गाइडलाइन के पालन करवाने में जुटा टोंक प्रशासन

टोंक. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 5 दिनों से प्रतिदिन लगातार 100 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस भी सख्ती के मूड में नजर आ रही है. जिला कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि लोग आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले. वहीं टोंक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की भीड़ जुटेगी, तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

टोंक का सआदत अस्पताल अब पूरी तरह से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए काम आएगा. वहीं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कहा कि हम सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, क्योंकि कोरोना गाइडलाइन की पालना हम सब के लिए जरूरी है. इसलिए मैं जनता से अपील करती हूं कि वह अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा है कि पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी, क्योंकि लोग भीड़ में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना हम सब की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के सौदेबाज 'डॉक्टर' : इस VIDEO में देखें कैसे इंसानियत पर भारी पड़ रही कालाबाजारी

वहीं टोंक जिले में बढ़ते कोरोना मरीज अब चिंता का विषय बन रहे हैं. प्रशासन ने नियमों की अवहेलना करने वाले व्यापारियों के चालान काटने तेज कर दिए हैं. वहीं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी गई है. एक बार फिर से गलियों के बाहर बेरिकेडिंग लगाकर भीड़ को बाजारों में आने से रोकने की कयावद शुरू की गीई है.

टोंक. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 5 दिनों से प्रतिदिन लगातार 100 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस भी सख्ती के मूड में नजर आ रही है. जिला कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि लोग आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले. वहीं टोंक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की भीड़ जुटेगी, तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

टोंक का सआदत अस्पताल अब पूरी तरह से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए काम आएगा. वहीं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कहा कि हम सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, क्योंकि कोरोना गाइडलाइन की पालना हम सब के लिए जरूरी है. इसलिए मैं जनता से अपील करती हूं कि वह अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा है कि पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी, क्योंकि लोग भीड़ में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना हम सब की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के सौदेबाज 'डॉक्टर' : इस VIDEO में देखें कैसे इंसानियत पर भारी पड़ रही कालाबाजारी

वहीं टोंक जिले में बढ़ते कोरोना मरीज अब चिंता का विषय बन रहे हैं. प्रशासन ने नियमों की अवहेलना करने वाले व्यापारियों के चालान काटने तेज कर दिए हैं. वहीं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी गई है. एक बार फिर से गलियों के बाहर बेरिकेडिंग लगाकर भीड़ को बाजारों में आने से रोकने की कयावद शुरू की गीई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.