टोंक. जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से अगले दो दिन तक पेयजल की सप्लाई नहीं होगी. इसका असर होगा लगभग 90 लाख की आबादी पर जो कि बीसलपुर बांध की पेयजल सप्लाई से वंचित रहेगी.
पढ़ेंः वैक्सीन पर पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि टोंक के टोडारायसिंह के पास तीन दिन पहले आए तूफान के कारण तीन टॉवर गिर गए थे. सूरजपुरा से इंटेक के बीच में क्षतिग्रस्त बिजली की एचटी लाइनों के टॉवरों की मरम्मत की जा रही है वह सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा.
बीसलपुर बांध से तीन जिलों के लिए पानी की सप्लाई दो दिनों के लिए नहीं होगी. पानी की सप्लाई बंद होने से 90 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ेगा।.जयपुर, अजमेर व टोंक में दो दिनों के लिए पानी की सप्लाई रोक दी गई है. जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि 17 मई से बीसलपुर बांध से दो दिनों तक जयपुर, टोंक व अजमेर जिले में पानी की सप्लाई नहीं होगी.
पढ़ेंः COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार
उन्होंने बताया कि सूरजपुरा से इंटेक के बीच में क्षतिग्रस्त हुए बिजली की एचटी लाइनों के टॉवरों को ठीक कराया जाएगा. टॉवरों को ठीक करने का कार्य सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शटडाउन के कारण 17 मई की शाम को जयपुर की सप्लाई प्रभावित होगी। 18 मई को सुबह की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
तीन जिलों की प्यास बुझाता है बीसलपुर बांध
टोंक जिले में बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक, अजमेर में पानी की सप्लाई की जाती है. साथ ही सिंचाई के लिए भी पानी दिया जाता है. तीन दिन पहले तूफान आने के कारण सूरजपुरा से इंटेक तक 33 केवी फीडर के एचटी लाइनें टूट गई थी, जिन्हें अब ठीक किया जाएगा. बीसलपुर बांध से पानी की सप्लाई बंद होने से तीनों जिलों के करीब 90 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ेगा.