ETV Bharat / state

Parivartan Yatra in Tonk: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का तंज, कहा- कांग्रेस में चल रहा 'मैं और मेरा जीजा' का खेल - Rajasthan Hindi news

टोंक में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करने पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 'मैं और मेरा जीजा' का खेल चल रहा है.

Parivartan Yatra in Tonk
Parivartan Yatra in Tonk
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 10:16 PM IST

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का तंज.

टोंक. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पिछले दो दिन से सचिन पायलट के गढ़ टोंक में है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास, जबकि कांग्रेस का नारा है 'मैं और मेरा जीजा'. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा में जमीनों का खेल हो गया.

नकली हिंदुओं से सावधान : उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहती हूं कि वह उस महिला के घर क्यों नहीं जाती हैं जो कि कांग्रेस राज वाले राजस्थान में पीड़ित होती है? साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि नकली हिंदुओं से सावधान रहना होगा, जो कि चुनाव आते ही मंदिर में जाने लगते हैं. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया.

पढे़ं. Rajasthan : जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मोदी सरकार डरपोक है जो अपनी 'मां' का नाम खराब करना चाहती है

गहलोत सरकार पर साधा निशानाः इससे पहले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले अशोक गहलोत ने सम्पूर्ण कर्जा माफी की बात की थी, लेकिन अब किसानों की जमीनी कुर्क होने लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने नौजवानों को कहा कि नौकरियां देंगे पर उल्टा हुआ. 17 परीक्षाएं हुईं और 17 पेपर लीक हो गए.

राहुल गांधी को गणेश जी का श्राप : किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया कि गहलोत जैसा भ्रष्ट मुख्यमंत्री राजस्थान में नहीं हुआ, भरत सिंह जैसे नेता ने अपना मुंडन करवाकर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने बाल भेज दिए. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को गणेश जी का श्राप है कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि सवाई माधोपुर तो आते हैं, लेकिन आज तक कभी गणेश जी के दर्शन करने नहीं गए.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का तंज.

टोंक. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पिछले दो दिन से सचिन पायलट के गढ़ टोंक में है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास, जबकि कांग्रेस का नारा है 'मैं और मेरा जीजा'. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा में जमीनों का खेल हो गया.

नकली हिंदुओं से सावधान : उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहती हूं कि वह उस महिला के घर क्यों नहीं जाती हैं जो कि कांग्रेस राज वाले राजस्थान में पीड़ित होती है? साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि नकली हिंदुओं से सावधान रहना होगा, जो कि चुनाव आते ही मंदिर में जाने लगते हैं. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया.

पढे़ं. Rajasthan : जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मोदी सरकार डरपोक है जो अपनी 'मां' का नाम खराब करना चाहती है

गहलोत सरकार पर साधा निशानाः इससे पहले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले अशोक गहलोत ने सम्पूर्ण कर्जा माफी की बात की थी, लेकिन अब किसानों की जमीनी कुर्क होने लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने नौजवानों को कहा कि नौकरियां देंगे पर उल्टा हुआ. 17 परीक्षाएं हुईं और 17 पेपर लीक हो गए.

राहुल गांधी को गणेश जी का श्राप : किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया कि गहलोत जैसा भ्रष्ट मुख्यमंत्री राजस्थान में नहीं हुआ, भरत सिंह जैसे नेता ने अपना मुंडन करवाकर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने बाल भेज दिए. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को गणेश जी का श्राप है कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि सवाई माधोपुर तो आते हैं, लेकिन आज तक कभी गणेश जी के दर्शन करने नहीं गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.