देवली (टोंक). जिले के देवली में स्थित जन औषधि केंद्र में शनिवार को जन औषधि दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा रहे. साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष रेखा जैन ने की.
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पूरे भारतवर्ष में खोले गए जन औषधि केंद्र आम आदमी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं. इससे लोगों को सस्ती दवाइयां तो मिल ही रही है, साथ ही महंगी दवाइयों पर खर्च होने वाला रुपया आमजन अन्य काम में ले कर के अनावश्यक व्यय से भी बच रहा हैं.
पढ़ें- टोंक में बजरी खनन को रोकने के लिए जारी निर्देश के बाद एक्शन में एसडीएम
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देशभर में 6200 दुकान पर 700 जिलों में सस्ती दवाइयां देने का काम हो रहा है. इससे आम आदमी को काफी हद तक लाभ मिल रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में लाभार्थी जगदीश पारीक ने भी अपने विचार भी व्यक्त किए. इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, प्रधान शकुंतला वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.