राजसमंद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तरप्रदेश सहप्रभारी धीरज गुर्जर बुधवार शाम नाथद्वारा पहुंचे व श्रीनाथजी के दर्शन किए. शाम 5 बजे नाथद्वारा पहुंचे गुर्जर ने श्रीनाथजी की संध्या आरती झांकी के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की जीत का भरोसा दिलाया.
गुर्जर ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल कांग्रेस की योजनाओं के फीते काटने या उन्हें बंद करना का काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री यहां आकर कहते हैं कि राजस्थान की जनता को जो 100 यूनिट फ्री बिजली मिल रही है, उसे भी बंद किया जाना चाहिए. ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं को अगर बंद किया गया, तो जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाने का भरोसा जताया और कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली में बेहतरीन विकास कार्य किए. दिल्ली का नवनिर्माण शीला दीक्षित ने किया था. उनके विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है और एक बार फिर दिल्ली में हमारी सरकार बनाने ऐसा मेरा भरोसा है.
धीरज गुर्जर ने कहा कि ठाकुरजी के दर्शन कर मन में शांति का अनुभव होता है. भगवान की कृपा से बार-बार दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. भगवान से यही प्रार्थना है कि सभी का कल्याण हो, सभी का मंगल हो. उन्होंने कहा कि आज इस देश में युवाओं के सही विकास व सहभागिता की बात अगर कोई कर रहा है, तो वो केवल राहुल गांधी हैं. उन्होंने मेरे जैसे गरीब परिवार के लड़के को मौका दिया. युवाओं के लिए शिक्षा, रोजगार व नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात अगर कोई कर रहा है, तो वो केवल राहुल गांधी हैं. वहीं इस देश का भविष्य हैं.
दर्शनों के उपरांत धीरज गुर्जर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगे के लिए प्रस्थान कर गए. इस दौरान नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, पीयूष त्रिपाठी, गोपेश बागोरा, विनोद बोहरा, विशाल उपाध्याय, महेश सनाढय, जुजर हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष केसर सिंह गौड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.