देवली (टोंक). जिले के राजकीय स्नातकोत्तर पीजी महाविद्यालय देवली में शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हरीश मीणा ने फीता काटकर किया. साथ ही छात्र संघ अध्यक्ष मनराज मीणा को पदभार ग्रहण करवाया. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का कॉलेज प्रशासन की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मीणा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में विद्यार्थियों के लिए बहुत कुछ करने जा रही है. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सामने आने वाली हर संभव समस्या का समाधान सरकार की ओर से किया जाएगा और महाविद्यालय में विधायक कोष से 10 लाख रुपए की लागत का कक्षा कक्ष के निर्माण की घोषणा की. साथ ही उपस्थित अभिभावकों और मेहमानों को भी भामाशाह बनकर महाविद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.
पढ़ें- टोंकः शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक बरामद की मोटर साइकिलें
इस अवसर पर कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष मनराज मीणा ने भी छात्रों की समस्या और कॉलेज की मांगों के बारे में विधायक को अवगत कराया और उसके कार्यकाल में किए गए कार्यों को भी जानकारी दी. इस दौरान जसराज मीणा जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, रतनलाल हाडा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मुकेश गर्ग अध्यक्ष नगर कांग्रेस, सुरेंद्र सिंह राणावत जिला उपाध्यक्ष टोंक सहित कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.