टोंक. हम किसी नोटिस से डरने वाले नहीं है चाहे कितने ही नोटिस थमा दीजिए हम कोर्ट जाएंगे. कुछ इस अंदाज में मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने टोंक के मोतीबाग में जारी संविधान बचाओ-देश बचाओ धरने पर CAA-NRC के विरोध में अपनी बात रखी. इमरान ने कहा कि मोदी जी तुम्हारे फैसलों पर एक शाहीनबाग भारी है. CAA कानून को लेकर इमरान ने उम्मीद जताई कि कोर्ट का फैसला सरकार के फैसले के खिलाफ आएगा.
देशभर में CAA-NRC के विरोध में जारी प्रदर्शनों और धरनों में जाकर अपनी आवाज के जरिए बात रखने वाले शायर बुधवार को टोंक के मोतीबाग में जारी धरने में पहुंचे. जहां उन्होंने भीड़ और महिलाओं की मौजूदगी को देखकर कहा कि टोंक का मोतीबाग भी किसी शाहीनबाग से कम नहीं है. प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं भले ही शायर छोटा हूं पर मैं जानता हूं कि आपकी दुआओं से मुझे ताकत मिलती है.
पढ़ें- सुन लो सरकार! पहले जमीन, फिर थर्मल प्लांट की नौकरी छिनी, बेमियादी धरने पर बैठे 70 सुरक्षाकर्मी
एक करोड़ के मिले नोटिस के सवाल के जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम कोर्ट जाएंगे और जवाब देंगे. अपनी नज्मों और संबोधन में इमरान ने देश की मोदी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि जो एक इंच भी पीछे नहीं हटने की बात करते है. उन्हें देश की मां-बेटियों ने जवाब दिया है कि हम आधा इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
हम डिटेंशन सेंटर चले जाएंगे पर हम कागज नहीं दिखाएंगे क्यों की हम एक खूबसूरत हिंदुस्तान का निर्माण करने वाले लोग हैं. हम गांधी के बताए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. दिल्ली में बीजेपी की हार पर इमरान ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली ने बता दिया कि कौन सा करंट किसको कहा लगा और आने वाले वक्त में बिहार और बंगाल में भी यही होगा, इमरान प्रतापगढ़ी को टोंक में सुनने हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे.