टोंक. कोरोना संकट में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं. टोंक के गोल मस्जिद क्षेत्र में एक ऐसा परिवार है, जो हज पर जाना चाहता था, लेकिन कोरोना संकट के चलते अपनी मां के कहने पर पूरा परिवार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद में लग गया है.
परिवार के सदस्य अदनान ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आदेश दिया. इसके बाद वो हज जाने वाले पैसों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित कर रहे हैं. एक कमरे में खाद्य सामग्री के पैकेटों की पैकिंग का काम परिवार के सदस्य करते हैं. उसके बाद घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का पैकेट वितरित किए जाते हैं.
पढ़ें- शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह पहुंची जयपुर एयरपोर्ट, कल होगा अंतिम संस्कार
ये परिवार अपनी हज जाने के लिए एकत्र की गई राशि को गरीबों की सेवा में लगाकर खुश है. अदनान ने बताया कि मां का कहना है कि हज पर जाना हो या न हो, कोई बात नहीं. मैं चाहती हूं कि मेरा परिवार गरीबों की मदद करे. गरीबों की सेवा सबसे बड़ा फर्ज है.