टोंक. पूरे प्रदेश में गुर्जर आरक्षण की आग फैल गई है. प्रदेश में अलग-अलग जगहों से विरोध प्रदर्शन व रोड़ जाम की घटनाएं सामने आ रही है. आज गुर्जर आरक्षण का चौथा दिन है. गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला अपने समर्थकों के साथ रेलवे ट्रेक पर बैठे हुए है. उनका कहना है कि जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता वह पटरियों से नहीं उठेंगे. उधर सरकार ने भी अपना रुख साफ करते हुए गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. प्रदेश सरकार ने अपने हाथ खड़े करते हुए कहा है कि इसका समाधान केंद्र सरकार के पास है. आरक्षण का ताल्लुक केंद्र सरकार से है.
वहीं गुर्जरों ने एनएच-12 को जाम कर दिया है. टोंक में पक्का बंधा पर गुर्जरों द्वारा जाम लगा दिया गया है. जिसके कारण जयपुर कोटा हाईवे बंद हो गया है. पुलिस रास्ता डाइवर्ट कर फंसे हुए वाहनों को निकाल रही है. फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए हुए है.