ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं का आतंक इस VIDEO में देखिए, 18 घंटे के भीतर तीन बार पुलिस पर हमला - rajasthan news

टोंक के निवाई थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक 18 घंटे के अंदर पुलिस पर हमले की यह तीसरी घटना है.

टोंक में पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 10:17 PM IST

टोंक. बजरी के ट्रक का पीछा करती निवाई थाना पुलिस पर बाढ़ की ढाणी गांव में ग्रामीण महिलाओं और बजरी माफियाओं ने हमला कर तीन पुलिस वालों को घायल कर दिया. जिले की कानून व्यवस्था के लिए नासूर बनते जा रहे बजरी माफियाओं ने बीते 18 घंटो के अंदर जिले में तीन अलग-अलग जगह बनेठा, जेबाड़िया और निवाई के बाढ़ की ढाणी में पुलिस पर हमला किया.

टोंक में महिला और पुरुषों ने पुलिस पर किया हमला

इस दौरान थानाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए निवाई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर निवाई थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा, सदर थाना अधिकारी मुकेश यादव जाब्ते सहित ललवाड़ी चौराहे पर अवैध खनन से भरा हुआ 10 चक्का ट्रक को जैसे ही पकड़ना चाहे. रेकी करने वाली थार जीप निवाई थाना पुलिस की जीप के आगे लगाकर खनन माफियाओं ने ट्रक को आगे निकलवा दिया. मुडिंया गांव के समीप बाढ़ की ढाणी की तरफ ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया. मौके पर बनवारी लाल मीणा जाब्ते सहित पहुंचे. ढाणी में घुसते ही पुरुष और महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

घायलों में रूपनारायण पुत्र सावल राम कांस्टेबल 272, जितेंद्र कुमार मीणा पुत्र हरिकेश मीणा बेल्ट नंबर 983, कजोड़ पुत्र मोहनलाल बेल्ट नंबर 1245 घायल हुए हैं. अवैध खनन से भरे ट्रक को लेकर निवाई पुलिस थाने पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. चालक सहित थार गाड़ी में फरार सात अभियुक्त मौके से फरार हो गए. बाढ़ की ढाणी में पुलिसकर्मियों पर पुरुष और महिलाओं ने मिलकर हमला किया था, वे लोग भी फरार हैं.

वहीं जेबाड़िया गांव में बजरी के वाहन पकड़ने गई निवाई पुलिस उपाधीक्षक अंजूम कायल के दल पर गुरुवार की रात गांव वालों ने घेरकर हमला किया और पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. उस मामले में भी पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बीती रात ही बनेठा थाना पुलिस बनास नदी में बजरी माफियाओं पर कार्रवाई को निकली थी की एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को ही टक्कर मार दी. इसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हुए और अभी 24 घण्टे भी नहीं हुए थे की निवाई के बाढ़ की ढाणी गांव में बजरी का ट्रेलर लेकर भागते बजरी माफिया का पीछा कर रही पुलिस पर गांव में महिलाओं और माफियाओं ने ड्राइवर के साथ मिलकर हमला कर दिया. ड्राइवर उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

टोंक. बजरी के ट्रक का पीछा करती निवाई थाना पुलिस पर बाढ़ की ढाणी गांव में ग्रामीण महिलाओं और बजरी माफियाओं ने हमला कर तीन पुलिस वालों को घायल कर दिया. जिले की कानून व्यवस्था के लिए नासूर बनते जा रहे बजरी माफियाओं ने बीते 18 घंटो के अंदर जिले में तीन अलग-अलग जगह बनेठा, जेबाड़िया और निवाई के बाढ़ की ढाणी में पुलिस पर हमला किया.

टोंक में महिला और पुरुषों ने पुलिस पर किया हमला

इस दौरान थानाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए निवाई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर निवाई थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा, सदर थाना अधिकारी मुकेश यादव जाब्ते सहित ललवाड़ी चौराहे पर अवैध खनन से भरा हुआ 10 चक्का ट्रक को जैसे ही पकड़ना चाहे. रेकी करने वाली थार जीप निवाई थाना पुलिस की जीप के आगे लगाकर खनन माफियाओं ने ट्रक को आगे निकलवा दिया. मुडिंया गांव के समीप बाढ़ की ढाणी की तरफ ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया. मौके पर बनवारी लाल मीणा जाब्ते सहित पहुंचे. ढाणी में घुसते ही पुरुष और महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

घायलों में रूपनारायण पुत्र सावल राम कांस्टेबल 272, जितेंद्र कुमार मीणा पुत्र हरिकेश मीणा बेल्ट नंबर 983, कजोड़ पुत्र मोहनलाल बेल्ट नंबर 1245 घायल हुए हैं. अवैध खनन से भरे ट्रक को लेकर निवाई पुलिस थाने पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. चालक सहित थार गाड़ी में फरार सात अभियुक्त मौके से फरार हो गए. बाढ़ की ढाणी में पुलिसकर्मियों पर पुरुष और महिलाओं ने मिलकर हमला किया था, वे लोग भी फरार हैं.

वहीं जेबाड़िया गांव में बजरी के वाहन पकड़ने गई निवाई पुलिस उपाधीक्षक अंजूम कायल के दल पर गुरुवार की रात गांव वालों ने घेरकर हमला किया और पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. उस मामले में भी पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बीती रात ही बनेठा थाना पुलिस बनास नदी में बजरी माफियाओं पर कार्रवाई को निकली थी की एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को ही टक्कर मार दी. इसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हुए और अभी 24 घण्टे भी नहीं हुए थे की निवाई के बाढ़ की ढाणी गांव में बजरी का ट्रेलर लेकर भागते बजरी माफिया का पीछा कर रही पुलिस पर गांव में महिलाओं और माफियाओं ने ड्राइवर के साथ मिलकर हमला कर दिया. ड्राइवर उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

01. निवाई में पुलिस पर बजरी माफियाओं का हमला..
01 एंकर: बजरी के ट्रक का पीछा करती निवाई थाना पुलिस पर निवाई के बाढ़ की ढाणी गांव में ग्रामीण महिलाओं और बजरी माफियाओं ने हमला कर तीन पुलिस वालों को घायल कर दिया, जिले की कानून व्यवस्था के लिए नासूर बनते जा रहे है बजरी माफिया ओर पिछले 18 घंटो में ही टोंक जिले में तीन अलग अलग जगहों,बनेठा,जेबाड़िया ओर निवाई के बाढ़ की ढाणी में पुलिस पर हुए है बजरी के वाहन छुड़ाने को तीन बड़े हमले,बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर क्या अब बजरी माफिया टोंक की कानून व्यवस्था के खतरा बन चुके है क्या टोंक पुलिस का खोफ अब बजरी माफियाओं में नही रहा है या फिर राजनेतिक संरक्षण में हो रहा है टोंक में बजरी खनन वैसे कटु सत्य भी यही है कि टोंक जिले में राजैनतिक संरक्षण में हो रहा है बजरी खनन ओर अपराधियो के साथ खड़े नजर आते है राजनेता यही नही अब कई दलाल भी बजरी के खेल में अपनी तकदीर बदलने निकले है ।

वीओं 01: टोंक की निवाई पुलिस पर बजरी माफियाओं ने किया है बड़ा हमला ओर इस हमले में घायल हुए है थानाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए है,जिन्हें इलाज के लिए निवाई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर निवाई थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा सदर थाना अधिकारी मुकेश यादव जाब्ता सहित ललवाड़ी चैराहे पर अवैध खनन से भरा हुआ 10 चक्का ट्रक को जैसे ही पकड़ना चाहा रेकी करने वाली थार जीप निवाई थाना पुलिस की जीप के आगे लगाकर खनन माफियाओं ने ट्रक को आगे निकलवा दिया मुडिंया गांव के समीप बाढ़ की ढाणी की तरफ ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया मौके पर बनवारी लाल मीणा जाप्ते सहित पहुंचे ढाणी में घुसते ही पुरुष एवं महिलाओं  सहित पुलिस पर पथराव कर दिया जिस मैं थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका इलाज राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में चल रहा है रूपनारायण पुत्र सावल राम कॉन्स्टेबल 272, जितेंद्र कुमार मीणा पुत्र हरिकेश मीणा बेल्ट नंबर 983, कजोड़ पुत्र मोहनलाल बेल्ट नंबर 1245 घायल हो गए अवैध खनन से भरे ट्रक को लेकर निवाई पुलिस थाने पहुंची और ट्रक को जप्त किया चालक सहित थार गाड़ी में फरार 7 अभियुक्त मौके से फरार हो गए बाढ़ की ढाणी में पुलिसकर्मियों पर पुरुष और महिलाओं ने मिलकर हमला किया था जो अभी फरार हैं। जेबाड़िया गांव में बजरी के वाहन पकड़ने गयी निवाई पुलिस उपाधीक्षक अंजूम कायल के दल पर गुरुवार की रात गांव वालों ने घेरकर हमला किया और पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था उस मामले में भी पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही बीती रात ही बनेठा थाना पुलिस बनास नदी में बजरी माफियाओं पर कार्यवाही को निकली थी कि एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को ही टक्कर मार दी जिसमे भी टीम पुलिस कर्मी घायल हुए और अभी 24 घण्टे भी नही हुए थे कि निवाई के बाढ़ की ढाणी गांव में बजरी का ट्रेलर लेकर भागते बजरी माफिया का पीछा कर रही पुलिस पर गांव में महिलाओ ओर माफियाओं ने ड्राइवर के साथ मिलकर हमला कर दिया,ड्राइवर उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है,इस हमले भी थानाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हुए है। 

बाईट-01-बनवारी लाल मीणा-थानाधिकारी-निवाई 

वीओं 02: टोंक जिले में बजरी माफिया लगातार पुलिस और खनिज विभाग के गश्ती दलों पर हमले कर रहे है ऐसे में पुलिस के सामने अब खुद का वजूद बनाये रखना मुश्किल हो रहा है जरूरत है पुलिस का इकबाल बुलंद करने की ओर बजरी माफियाओं ओर उन्हें संरक्षण देते राजनेताओं के चेहरे उजागर करने की क्यो की टोंक की चारो विधानसभाओं में धड़ल्ले से जारी है बजरी खनन ओर लीज धारक की मचाई तबाही से कही अधिक हालात बिगड़ते नजर आ रहे है अब बनास में

रिपोर्ट: रवि टेलर, टोंक

04: फिड एफटीपी पर भेज दी हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.