ETV Bharat / state

टोंक : बजट बैठक में सामने आया बिजली पोल घोटाला - टोंक लेटेस्ट खबर

टोंक नगर परिषद में मंगलवार नए बोर्ड की बैठक में बजट पेश हुआ. इस बैठक में बिजली पोल घोटले का मुद्दा छाया रहा.

tonk news, tonk municipal corporation, बिजली पोल घोटाला टोंक, टोंक लेटेस्ट खबर
बजट बैठक में सामने आया बिजली पोल घोटाला
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:51 PM IST

टोंक. नगर परिषद में विकास के लिए नए बोर्ड की बैठक में बजट पेश किया गया. इस बैठक में आयुक्त नगर परिषद ने जब बजट पेश किया. इस दौरान शहर में 13 हजार पोलो पर लगी 13 हजार एलईडीई लाइटों का मामला सामने आया.

बजट बैठक में सामने आया बिजली पोल घोटाला

बीजेपी के पार्षद ने सवाल खड़े कर दिए कि क्या यह संभव है कि टोंक के 45 वार्डो में 13 हजार पोल लग गए हो और उन पर एलईडी लाइट भी लग गई हो. सवालो से घिरते देख नए सभापति अली अहमद ने कहा कि कंपनी ने बिल पेश किया है अब हम जांच करवा लेंगे.

यह भी पढे़ं- राज्यपाल कलराज मिश्र की कृति 'भारत में उद्यमिता' का विमोचन करेंगे उपराष्ट्रपति

पिछले नगर परिषद चुनावो में कोंग्रेस के बोर्ड बनने के बाद पहली बैठक में सफाई व्यवस्था और विकास के साथ भर्ष्टाचार के मुद्दे भी उठे, तो वहीं शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई, लेकिन सबका ध्यान खिंचा, टोंक में अवैध पशुवध ओर बिजली पोल पर लगी एलईडीई लाइट ने. अब देखने वाली यह होगी कि आखिर क्या जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई कब होती है.

टोंक. नगर परिषद में विकास के लिए नए बोर्ड की बैठक में बजट पेश किया गया. इस बैठक में आयुक्त नगर परिषद ने जब बजट पेश किया. इस दौरान शहर में 13 हजार पोलो पर लगी 13 हजार एलईडीई लाइटों का मामला सामने आया.

बजट बैठक में सामने आया बिजली पोल घोटाला

बीजेपी के पार्षद ने सवाल खड़े कर दिए कि क्या यह संभव है कि टोंक के 45 वार्डो में 13 हजार पोल लग गए हो और उन पर एलईडी लाइट भी लग गई हो. सवालो से घिरते देख नए सभापति अली अहमद ने कहा कि कंपनी ने बिल पेश किया है अब हम जांच करवा लेंगे.

यह भी पढे़ं- राज्यपाल कलराज मिश्र की कृति 'भारत में उद्यमिता' का विमोचन करेंगे उपराष्ट्रपति

पिछले नगर परिषद चुनावो में कोंग्रेस के बोर्ड बनने के बाद पहली बैठक में सफाई व्यवस्था और विकास के साथ भर्ष्टाचार के मुद्दे भी उठे, तो वहीं शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई, लेकिन सबका ध्यान खिंचा, टोंक में अवैध पशुवध ओर बिजली पोल पर लगी एलईडीई लाइट ने. अब देखने वाली यह होगी कि आखिर क्या जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई कब होती है.

Intro:बजट बैठक में सामने आया बिजली पोल घोटाला..?

एंकर :- टोंक नगर परिषद में विकास के लिए नए बोर्ड की बैठक में बजट पेश किया गया ओर इस बैठक में आयुक्त नगर परिषद ने जब बजट पेश किया उसी दौरान उनके द्दारा पेश किए गए शहर में 13 हजार पोलो पर लगी 13 हजार एलईडीई लाइटों के मामले पर बीजेपी के पार्षद ने सवाल खड़े कर दिए कि क्या यह संभव है कि टोंक के 45 वार्डो में 13 हजार पोल लग गए हो और उन पर एलईडी लाइट भी लग गई हो,सवालो से घिरते देख नए सभापति अली अहमद ने कहा कि कंपनी ने बिल पेश किया है अब हम जांच करवा लेंगे।

Body:वीओ 01 :- सचिन पायलट की विधानसभा टोंक की नगर परिषद में नए बोर्ड की पहली बैठक में कई मामलों में पिछले बोर्ड के विकास पर सवाल भी खड़े हुए तो बीजेपी के ही पार्षदों ने किए,बजट के दौरान आयुक्त ने कब विकास की बात की तो 13 हजार बिजली के पोल पर कुल 13 हजार एलईडीई लाइट लगाने की बात कही तो पार्षदों ने सवाल खड़े किए की आखिर कहा लग गए 13 हजार पोल वह भी महज 45 वार्डो में,बैठक के बाद सभापति ने जांच की बात की है पर देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह जांच निष्पक्ष होगी ।

बाईट:- 01 गणेश माहुर,पार्षद बीजेपी
बाईट :-02 अली अहमद,सभापति,नगर परिषद टोंक

Conclusion:वीओ 02 पिछले नगर परिषद चुनावो में कोंग्रेस के बोर्ड बनने के बाद पहली बैठक में सफाई व्यवस्था और विकास के साथ भर्ष्टाचार के मुद्दे भी उठे तो नए बोर्ड से उम्मीदे ओर शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई लेकिन सबका ध्यान खेचा,टोंक में अवैध पशुवध ओर बिजली पोल पर लगी एलईडीई लाइट के मामलों ने देखने वाली बात यह होगी कि आखिर क्या वाकई जांच होगी और दोषियों पर कार्यवाही होगी।

रिपोर्ट।
रविश टेलर,टोंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.