टोंक. नगर परिषद में विकास के लिए नए बोर्ड की बैठक में बजट पेश किया गया. इस बैठक में आयुक्त नगर परिषद ने जब बजट पेश किया. इस दौरान शहर में 13 हजार पोलो पर लगी 13 हजार एलईडीई लाइटों का मामला सामने आया.
बीजेपी के पार्षद ने सवाल खड़े कर दिए कि क्या यह संभव है कि टोंक के 45 वार्डो में 13 हजार पोल लग गए हो और उन पर एलईडी लाइट भी लग गई हो. सवालो से घिरते देख नए सभापति अली अहमद ने कहा कि कंपनी ने बिल पेश किया है अब हम जांच करवा लेंगे.
यह भी पढे़ं- राज्यपाल कलराज मिश्र की कृति 'भारत में उद्यमिता' का विमोचन करेंगे उपराष्ट्रपति
पिछले नगर परिषद चुनावो में कोंग्रेस के बोर्ड बनने के बाद पहली बैठक में सफाई व्यवस्था और विकास के साथ भर्ष्टाचार के मुद्दे भी उठे, तो वहीं शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई, लेकिन सबका ध्यान खिंचा, टोंक में अवैध पशुवध ओर बिजली पोल पर लगी एलईडीई लाइट ने. अब देखने वाली यह होगी कि आखिर क्या जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई कब होती है.