झालावाड़: विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा मंगलवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. उन्होंने सर्किट हाउस में दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनके अभाव अभियोग सुने. वहीं बाद में शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, निजी बैंक और अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए जारी की गई गाइडलाइन की भी जांच की. आयुक्त ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए सुविधाओं में कमी मिलने पर नगर परिषद आयुक्त, रेलवे डीआरएम और रोडवेज डिपो मैनेजर को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब तलब किया.
इस मौके पर आयुक्त शर्मा ने कहा कि वे आज दिव्यांगों की सुनवाई करने पहुंचे थे. शहर में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान दिव्यांगों के लिए रैंप, दृष्टि बाधितों के लिए पीने के पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं में काफी अनियमितता देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान ई-रिक्शा व स्वरोजगार के लिए दिव्यांगों द्वारा बैंक में ऋण के लिए आवेदन किए हैं. इनके निस्तारण के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: पदोन्नति में विशेष योग्यजन को आरक्षण, कोर्ट ने महाधिवक्ता को पक्ष रखने को कहा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी तहसील स्तर पर दिव्यांगों के लिए कैंप लगाकर उनकी प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा गया है. इससे पहले झालावाड़ सर्किट हाउस पहुंचने पर जिलेभर से जनसुनवाई में पहुंचे विशेष योग्यजनों ने आयुक्त का स्वागत किया. बाद में दिव्यांगजनों से राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.