अलवर: शहर के स्कीम नंबर दो निवासी हिमांशु गुप्ता (40 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक अलवर शहर के विद्युत विभाग में अकाउंटस डिपार्टमेंट में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. परिजनों ने बताया कि हिमांशु अपने पिता की जगह पर विद्युत विभाग मे अनुकंपा के तहत नौकरी पर लगे थे.
मृतक के सहकर्मी मुकेश ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना लगी कि उनके ऑफिस के दोस्त हिमांशु की तबीयत बिगड़ गई. इस पर वह घर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि हिमांशु को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : दर्दनाक : बड़े भाई के 12वें में आए छोटे भाई की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ - HEART ATTACK
मुकेश ने बताया कि मृतक हिमांशु को सुबह पेट में गैस की शिकायत हुई. इसके बाद उन्होंने एसिडिटी की दवाई ली. दवाई लेने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी. कुछ देर बाद वह अचेत हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर आया गया. मुकेश ने बताया कि मृतक बीपी की बीमारी से ग्रसित था. वहीं, जांच करने वाले डॉक्टर केके मीणा ने बताया कि संभवतः हिमांशु को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हुई.
मृतक के सहकर्मी मुकेश ने बताया कि हिमांशु के पिता विद्युत विभाग में कार्यरत थे, जिनकी 17 साल पहले 10 फरवरी को हार्ट अटैक से मौत हुई. इसके बाद हिमांशु को अनुकंपा के तहत विभाग में नौकरी मिली, लेकिन 10 फरवरी के दिन ही उनकी भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के दो बच्चे है. इस घटना के संबंध में कोतवाली थाने को जानकारी दी गई. कोतवाली थाने के एएसआई रघुवीर ने बताया कि घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे. आगे की कारवाई परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.