डीगः जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान एंटीवायरस और साइबर शील्ड के तहत कामां थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 किशोरों को निरुद्ध किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 7 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर कामां थाना पुलिस ने अकबरपुर पहाड़ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लियाकत, तालिम, मिजान, मुनफेद, वारिस, अरबाज, राहुल, इंसाफ, रासिद और राहुल को गिरफ्तार किया. साथ ही 5 किशोरों को निरुद्ध किया है. डीग एसपी ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुंदर लड़कियों के फोटो लगाकर लोगों को फंसाते थे.
पढ़ेंः प्रदेश के कई हिस्सों में साइबर ठगी की गैंग का खुलासा, जोधपुर के दो ठग गिरफ्तार
सेना और पुलिस अधिकारियों के फर्जी फोटो और वीडियो दिखाकर ठगी करने के साथ ही युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. आरोपियों का मुख्य हथियार सेक्सटॉर्शन था, जिसे संगठित तरीके से अंजाम दिया जाता था. डीग एसपी राजेश ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अज्ञात व्यक्तियों के संपर्क में आने पर सतर्क रहें. साथ ही पुलिस को सूचित करें.