देवली (टोंक). देवली में सोमवार को सकल जैन समाज के महिला और पुरुष की ओर से जुलूस निकाला गया. यह जुलूज शहर के मुख्य मार्गों से होकर देवली उपखंड कार्यालय पहुंचा. जिसके बाद उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
जिसमें महावीर जयंती के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की गई. ज्ञापन में बताया कि महावीर जयंती के दिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि में परिवर्तन करने की मांग करते हुए कहा कि विश्व वंदनीय जन-जन के आराध्य वर्तमान शासन नायक, अहिंसा के अवतारी और जैन समाज के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2620 वां जन्म कल्याणक महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष रविवार को उमंग व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा.
पढ़ें: रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित
इस पर्व पर विशेष पूजा विधान शौभा यात्रा धार्मिक और सामाजिक कार्यकमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें पूरा जैन समाज विशेष कर युवा वर्ग बढ़ चढकर कार्यक्रमों में भाग लेता है. इसके साथ ही जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के दिवस पर सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन के तहत पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश प्रति वर्ष घोषित किया जाता है.
पढ़ें: प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का हनुमानगढ़ दौरा, रात में पहुंचेंगे सर्किट हाउस
इससे पूर्व दिगंबर जैन मंदिर परिसर में पार्षद भीमराज जैन और नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप लुहाडिया ने समाज के लोगों को संबोधित किया. इसके बाद समाज के महिला और पुरुष जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे और उपखंड कार्यालय पहुंचे. यहां लोगों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने में भीमराज जैन, प्रदीप लुहाडिया, संजय जैन, अकित डाबर आदि उपस्थित थे.
देवली में दर्जी समाज ने किया नगर पालिका जनप्रतिनिधियों और समाज के भामाशाहों का स्वागत
देवली में नामदेव टाक क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, पार्षद भीमराज जैन, कुंदन नथैया, सत्यनारायण सरसड़ी आदि का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने बताया कि नामदेव धमशाला के सामने स्थित पार्क में शीघ्र ही नामदेवजी महाराज की प्रतिमा लगाई जाएगी. समारोह में समाज के सरक्षंक मण्डल के सदस्यों और भामाशाहों का भी माल्यार्पण और साफा बंधवाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर समाज की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी और समाजबंधु मौजूद थे.