टोंक. देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में सोमवार को टोंक जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
बता दें कि, सचिन पायलट की विधानसभा टोंक में कांग्रेस के देशव्यापी पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता के नेतृत्व में पहले 2 घंटे तक सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए डाक बंगले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अदालतों में आज से नियमित सुनवाई शुरू
उसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर के.के. शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं धरना-प्रदर्शन करने के लिए सोमवार को जिले भर से कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी टोंक पहुंचे थे. वक्ताओं ने देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर देश की मोदी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि देश की मोदी सरकार किसान और आमजन विरोधी सरकार है.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच देश की आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. इसी कड़ी में महंगाई की चरम सीमा लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर सोमवार को कांग्रेस प्रदेश के हर जिले में धरना-प्रदर्शन कर रही है.