देवली (टोंक). 15 फरवरी से पहले होने वाले नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी पार्टी सक्रिय हो गई है. इसी के मद्देनजर देवली में नगर पालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल देवली के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक कानगढ़ में संपन्न हुई.
पढ़ेंः अजमेर : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत
बैठक में महामंत्री राजीव गोयल ने बताया कि शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में आने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर बैठक रखी गई. जिसमें कार्यकर्ताओं से फिर से भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए.
पढ़ेंः जयपुर : नकबजन गिरोह का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन ,पूर्व जिला प्रवक्ता नोरत मल नामा, शक्ति केंद्र प्रभारी नवल चतुर्वेदी, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपम जिंदल, पूर्व महामंत्री सौरभ जिंदल सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे. मंच संचालन महामंत्री बद्रीलाल चौधरी ने किया. बैठक में शहर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे
देवली में अभिभाषक संघ के लिए मतदान सम्पन्न, विजेता घोषित
अभिभाषक संघ देवली के लिए चुनाव में इस बार दो पदों पर उपाध्यक्ष पद पर भारत सिंह और कोषाध्यक्ष पर प्रतिक जैन निर्विरोध निर्वाचन हुआ. वहीं अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार महावीर सिंह, सागर चौहान, शिव चांवरिया ने नामांकन भरा था जिसका फैसला मतदान से हुआ. इस चुनाव में महावीर सिंह राठौड़ 34 वोट से विजयी हुए.