ETV Bharat / state

टोंक: जैन मंदिर से चोरी की गईं 24 मूर्तियां, दान पात्र और अन्य सामान बरामद, चार गिरफ्तार

टोंक में जैन मंदिर से चोरी हुए 24 मुर्तियों, दान पात्र और बाकी के समान बरामद कर लिए गए है. इसके साथ ही इस प्रकरण में चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में टोंक साईबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Tonk news, टोंक की खबर
जैन मंदिर में हुई चोरी की 24 मूर्तियां बरामद
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 11:03 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय पर चर्चित जैन मंदिर से प्राचीन 24 मूर्तियों सहित दान पात्र और अन्य सामान के चोरी प्रकरण में पुलिस ने कुएं से 24 मूर्तियां बरामद की है. सभी चारों चोर समुदाय विशेष के लोग है. ये सभी दिन में घरों और मंदिरों की रेकी कर रात में चोरियों को अंजाम दिया करते थे. इस मामले में जैन समाज ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी ज्ञापन दिया था.

जैन मंदिर में हुई चोरी की 24 मूर्तियां बरामद

बता दें कि पुलिस ने मुर्तियां बरामद कर चोरी के आरोप में चारों युवकों शाहरूख, अकबर, मोहम्मद मिंया उर्फ तामीर और अल्लानुर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान टोंक पुलिस ने 24 घंटे में ही जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की 24 मूर्तिया सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया. वहीं जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में टोंक साईबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पढ़ें- टोंकः जैन मंदिर से चोरी के वारदात में 3 आरोपी गिरफ्तार, कुंए से मिला दानपात्र, अभी मूर्तियों की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार पुरानी टोंक क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में 17 जनवरी की रात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडकर मंदिर में रखी 24 प्राचीन मूर्तिया और दो दानपात्र सहित अन्य सामान चुराकर ले गये थे. जैन मंदिर में चोरी की वारदात की सूचना पर टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा, टोंक वृताधिकारी सौरभ तिवाडी, पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा और पुरानी टोंक थानाधिकारी बंशीलाल पांडर मौके पर पहुंचे.

इसके बाद वृताधिकारी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में टोंक साइबर सेल टीम और स्पेशल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के लिए गोपनीय तरीके और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए देशवाली मोहल्ले के पीछे से इन चोरों को गिरफ्तार कर जैन मंदिर से चोरी हुए दो दानपात्र और दो ताले बरामद कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया था और जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो जैन मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की 24 प्रतिमाएं, नौ जंतर सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद हुई.

टोंक. जिला मुख्यालय पर चर्चित जैन मंदिर से प्राचीन 24 मूर्तियों सहित दान पात्र और अन्य सामान के चोरी प्रकरण में पुलिस ने कुएं से 24 मूर्तियां बरामद की है. सभी चारों चोर समुदाय विशेष के लोग है. ये सभी दिन में घरों और मंदिरों की रेकी कर रात में चोरियों को अंजाम दिया करते थे. इस मामले में जैन समाज ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी ज्ञापन दिया था.

जैन मंदिर में हुई चोरी की 24 मूर्तियां बरामद

बता दें कि पुलिस ने मुर्तियां बरामद कर चोरी के आरोप में चारों युवकों शाहरूख, अकबर, मोहम्मद मिंया उर्फ तामीर और अल्लानुर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान टोंक पुलिस ने 24 घंटे में ही जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की 24 मूर्तिया सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया. वहीं जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में टोंक साईबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पढ़ें- टोंकः जैन मंदिर से चोरी के वारदात में 3 आरोपी गिरफ्तार, कुंए से मिला दानपात्र, अभी मूर्तियों की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार पुरानी टोंक क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में 17 जनवरी की रात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडकर मंदिर में रखी 24 प्राचीन मूर्तिया और दो दानपात्र सहित अन्य सामान चुराकर ले गये थे. जैन मंदिर में चोरी की वारदात की सूचना पर टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा, टोंक वृताधिकारी सौरभ तिवाडी, पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा और पुरानी टोंक थानाधिकारी बंशीलाल पांडर मौके पर पहुंचे.

इसके बाद वृताधिकारी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में टोंक साइबर सेल टीम और स्पेशल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के लिए गोपनीय तरीके और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए देशवाली मोहल्ले के पीछे से इन चोरों को गिरफ्तार कर जैन मंदिर से चोरी हुए दो दानपात्र और दो ताले बरामद कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया था और जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो जैन मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की 24 प्रतिमाएं, नौ जंतर सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद हुई.

Intro:जैन मंदिर से चोरी हुई 24 मूर्तियां बरामद 


चार चोर गिरिफ्तार


02. एंकर: टोंक जिलामुख्यालय पर चर्चित जैन मंदिर से प्राचीन 24 मूर्तियों सहित दान पात्र वह अन्य सामान चोरी प्रकरण में पुलिस ने कुए का पानी खाली करवाकर कुए से दान पात्र बरामद करने के बाद 24 मूर्तियों को बरामद किया है,गिरिफ्तार सभी चार चोर समुदाय विशेष के है और दिन में घरों और मंदिरों की रेकी करना वह रात में चोरियों को अंजाम दिया करते थे इस मामले में जैन समाज ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी ज्ञापन दिया था।


Body:वीओ 01 टोंक जिलें की पुलिस ने जैन मंदिर चोरी में सफलता हासिल करते हुए प्राचीन जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की 24 मूर्तियां टोंक पुलिस ने बरामद कर चोरी के आरोप में चार युवकों शाहरूख,अकबर व मोहम्मद मिंया उर्फ तामीर वह अल्लानुर को गिरफ्तार किया है वह एक निधि से विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है,  24 घंटे पूर्व दिगम्बर जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश उस समय हुआ था जब एक कुए से पानी को ख़ालिकर उसमे से दानपात्रों को बरामदगी पुलिस ने की थी और टोंक पुलिस ने 24 घंटे में ही जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की 24 मूर्तिया सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया। जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में टोंक साईबर सैल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।   


बाईट :- 01 आदर्श सिंधु, पुलिस अधीक्षक ,टोंक 


वीओं 02 : पुरानी टोंक क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर में 17 जनवरी की रात्रि को चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडकर मंदिर में रखी 24 प्राचीन मूर्तिया व दो दानपात्र सहित अन्य सामान चुराकर ले गये थे। जैन मंदिर में चोरी की वारदात की सूचना पर टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा टोंक वृताधिकारी सौरभ तिवाडी पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा व पुरानी टोंक थानाधिकारी बंशीलाल पांडर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरिक्षण कर मामले को गंभीरता से लेते हुए टोंक वृताधिकारी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में टोक साईबर सैल टीम व स्पेशल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के लिए गोपनीय तरीके व तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए देशवाली मोहल्ले के पीछे जंगल तन से शाहरूख,अकबर व मोहम्मद मिंया उर्फ तामीर को गिरफ्तार कर जैन मंदिर से चोरी हुए दो दानपात्र व दो ताले बरामद कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया था तो आरोपियों से जैन मंदिर से चोरी की गई 24 प्रतिमाएं व अन्य सामान के संबंध में पुलिस टीम ने आरोपियों से गहनता से पूछाताछ की तो आरोपियों ने चोरी की वारदात में विधि से संघर्षरत बालक व अल्लानूर का भी शामिल होना बताया जिस पर पुलिस टीम ने बालक को निरूद्व कर चोरी की वारदात में शामिल आरोपी अल्लानूर को गिरफ्तार कर जैन मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की 24 प्रतिमाएं नौ जंतर सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर लिया।


बाईट 02 बंशीलाल पांडर,थानाधिकारी,पुलिस थाना पुरानी टोंक  


Conclusion:वीओं 03 : टोंक पुलिस ने उक्त प्रकरण का 24 घंटे पूर्व खुलासा कर तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर कुऐं से दो दानपात्र भी बरामद किये थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के महेगे शोख होन के कारण यह चोरियों की वारदात को अंजाम देत थे। आरोपी बहुत ही शातिर थे चोरियों की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी मंदिरो,मकानों की दिन के समय रेकी किया करते थे फिर रात को लोगो के सोने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल अब आरोपी टोंक पुलिस की गिरफ्त में है।



रिपोर्ट 

रविश टेलर,टोंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.