ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः मछलियों के मरने से टंकी का पानी दूषित, लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया सैंपल - श्रीगंगानगर में पानी दूषित

श्रीगंगानगर में जनता जल योजना के तहत बनी पानी सप्लाई की टंकियों में लगातार मछलियां मर रही हैं. जिससे टंकी का पानी भी दूषित हो रहा है और इसी टंकी का पानी ग्रामीण पेयजल के रूप में इस्तेमाल करते है. इस संबंध में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सुशील कुमार का कहना है कि पेयजल सप्लाई को रोककर सैंपल जिला लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.

श्रीगंगानगर की खबर, sriganganagar news
मछलियों के मरने से दूषित हुआ पानी
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 12:55 PM IST

श्रीगंगानगर. ग्राम पंचायत 3 जीडी में जनता जल योजना के तहत बनी पानी सप्लाई की टंकियों (डिग्गीयों) में लगातार मछलियां मर रही है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए सप्लाई होने वाले इस पानी से बड़ा खतरा है.

मछलियों के मरने से दूषित हुआ पानी

पानी में लगातर मछलियों के मरने से पानी जहरीला हो रहा है साथ ही चारों तरफ बदबू भी फैलने लगी है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा दूषित पानी पीने के चलते स्वास्थ्य बिगड़ने का भी बड़ा खतरा बना हुआ है. जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि गर्मी अत्यधिक होने के कारण भी मछलियां मर जाती हैं.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर जेल में कार्यरत कंपाउंडर 14 दिन के लिए भेजा जेल

पानी की टंकी में मछलियां मरने से ग्रामीणों को होने वाले पेयजल सप्लाई को रोककर सैंपल जिला लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. वहीं, विभाग ने दूषित पानी से बीमारियां ना फेले इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर भी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया है. जनता जल योजना के तीनों फिल्टरों की हालत फिलहाल खराब है. जिसके चलते पानी की सप्लाई बंद की गई है. जनता जल योजना का संचालन ग्राम पंचायत की ओर से किया जाता है.

पढ़ेंः कोरोना ने नहीं, योगीजी की अव्यवस्था ने ली चेतन चौहान की जान: सुनील सिंह साजन

जलदाय विभाग की ओर से ग्राम पंचायत को ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके साथ ही पेयजल सप्लाई रोकने के लिए ही निर्देशित किया गया है. जनता जल योजना की व्यवस्था ठीक ना होने की बात पर सुशील कुमार ने बताया कि 3 फिल्टर खराब है. एक फिल्टर किसी कारण स्वीकृत करवा कर शुरु नहीं करवाया जा सका है. जल्दी फिल्टर का काम करवा दिया जाएगा.

श्रीगंगानगर. ग्राम पंचायत 3 जीडी में जनता जल योजना के तहत बनी पानी सप्लाई की टंकियों (डिग्गीयों) में लगातार मछलियां मर रही है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए सप्लाई होने वाले इस पानी से बड़ा खतरा है.

मछलियों के मरने से दूषित हुआ पानी

पानी में लगातर मछलियों के मरने से पानी जहरीला हो रहा है साथ ही चारों तरफ बदबू भी फैलने लगी है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा दूषित पानी पीने के चलते स्वास्थ्य बिगड़ने का भी बड़ा खतरा बना हुआ है. जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि गर्मी अत्यधिक होने के कारण भी मछलियां मर जाती हैं.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर जेल में कार्यरत कंपाउंडर 14 दिन के लिए भेजा जेल

पानी की टंकी में मछलियां मरने से ग्रामीणों को होने वाले पेयजल सप्लाई को रोककर सैंपल जिला लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. वहीं, विभाग ने दूषित पानी से बीमारियां ना फेले इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर भी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया है. जनता जल योजना के तीनों फिल्टरों की हालत फिलहाल खराब है. जिसके चलते पानी की सप्लाई बंद की गई है. जनता जल योजना का संचालन ग्राम पंचायत की ओर से किया जाता है.

पढ़ेंः कोरोना ने नहीं, योगीजी की अव्यवस्था ने ली चेतन चौहान की जान: सुनील सिंह साजन

जलदाय विभाग की ओर से ग्राम पंचायत को ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके साथ ही पेयजल सप्लाई रोकने के लिए ही निर्देशित किया गया है. जनता जल योजना की व्यवस्था ठीक ना होने की बात पर सुशील कुमार ने बताया कि 3 फिल्टर खराब है. एक फिल्टर किसी कारण स्वीकृत करवा कर शुरु नहीं करवाया जा सका है. जल्दी फिल्टर का काम करवा दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 23, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.