ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी झुलसे

श्रीगंगानगर के मोटर मार्केट में आगजनी की एक घटना में बुधवार को एक ट्रक ड्राइवर और खलासी झुलसने से गंभीर घायल हो गए. दोनों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

ट्रक में लगी आग, Sriganganagar Motor Market
ट्रक में लगी आग
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:25 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ के मोटर मार्केट में बुधवार को एक आगजनी का मामला सामने आया. घटना में एक ट्रक ड्राइवर और खलासी झुलसने से गंभीर घायल हो गए. दोनों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

ट्रक में लगी आग

घटना के अनुसार सूरतगढ़ के इंदिरा सर्किल के पास स्थित मोटर मार्केट में पिछले 2 दिनों से एक ट्रक की रिपेयरिंग की जा रही थी. बुधवार सुबह ट्रक की टंकी के पास वेल्डिंग का काम हो रहा था, उसी दौरान विस्फोट हुआ और ट्रक में आग लग गई. इस घटना के दौरान ट्रक चालक और खलासी ट्रक के नीचे ही रिपेयरिंग का काम कर रहे थे, जो आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- विष्णु गुर्जर...उन शवों का अंतिम संस्कार करते हैं, जिसे लेने से परिजन मना कर देते हैं

बता दें कि करणपुर निवासी ट्रक चालक रणजीत सिंह और जैतसर निवासी मनिंदर सिंह को गंभीर हालत में सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया, कि हमें सूचना मिली थी की एक ट्रक में आग लग गई है. उन्होंने बतााया कि मौके पर पहुंचे तो एक ट्रक का ड्राइवर और खलासी करीब 40 फीसदी झुलस गए थे. उन्हें ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ के मोटर मार्केट में बुधवार को एक आगजनी का मामला सामने आया. घटना में एक ट्रक ड्राइवर और खलासी झुलसने से गंभीर घायल हो गए. दोनों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

ट्रक में लगी आग

घटना के अनुसार सूरतगढ़ के इंदिरा सर्किल के पास स्थित मोटर मार्केट में पिछले 2 दिनों से एक ट्रक की रिपेयरिंग की जा रही थी. बुधवार सुबह ट्रक की टंकी के पास वेल्डिंग का काम हो रहा था, उसी दौरान विस्फोट हुआ और ट्रक में आग लग गई. इस घटना के दौरान ट्रक चालक और खलासी ट्रक के नीचे ही रिपेयरिंग का काम कर रहे थे, जो आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- विष्णु गुर्जर...उन शवों का अंतिम संस्कार करते हैं, जिसे लेने से परिजन मना कर देते हैं

बता दें कि करणपुर निवासी ट्रक चालक रणजीत सिंह और जैतसर निवासी मनिंदर सिंह को गंभीर हालत में सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया, कि हमें सूचना मिली थी की एक ट्रक में आग लग गई है. उन्होंने बतााया कि मौके पर पहुंचे तो एक ट्रक का ड्राइवर और खलासी करीब 40 फीसदी झुलस गए थे. उन्हें ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.