श्रीगंगानगर. जिले से अन्य राज्यों के जो प्रवासी अपने घर जाना चाहते है, उनके लिए रेल के साथ बस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. श्रीगंगानगर से देवरिया के लिए मंगलवार को विशेष ट्रेन रवाना हुई. प्रवासियों को जिले के अलग अलग उपखंडों से लाया गया है. जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें संभाग वार रेल कोच में बैठाया गया. जिले में फंसे 1460 लोगों को इस ट्रेन उनके घर भेजा गया.
बता दें कि, विशेष रेल मंगलवार रात 8:30 बजे उत्तर प्रदेश रवाना हुई. मंगलवार को श्रीगंगानगर से चलकर ये ट्रेन टूंडला, कानपुर लखनऊ और देवरिया तक जाएगी. जिन प्रवासी मजदूरों ने जाने के लिए पंजीयन करवाया है या एसडीएम के पास सूचीबद्ध है. उन्हें बसों की व्यवस्था के अनुरूप रेलवे स्टेशन तक लाया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सामाजिक दूरी की पालना की जा रही है.
ये पढ़ें: मजदूरों के लिए बसों का विवाद : भरतपुर-आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने की नाकेबंदी...
प्रवासियों से मिलने पहुंचे सांसद
इस मौके पर सांसद निहालचंद मेघवाल ने रायसिंहनगर में रहने वाले प्रवासियों के बीच जाकर उनका हाल जाना. सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि श्रीगंगानगर से चलकर देवरिया के लिए जाने वाली ट्रेन में गंगानगर जिले में रहने वाले समस्त प्रवासियों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है. सांसद मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने श्रमिकों के लिए ट्रेन चला कर उनके घर पहुंचाने के लिए जो व्यवस्था की है, इसके लिए उन्हें बहुत बधाई. वहीं इस मौके पर सांसद ने रायसिंहनगर के आर्य समाज स्कूल में ठहराये गए समस्त प्रवासियों को खाने पीने की व्यवस्था का जायजा लिया.