ETV Bharat / state

राजस्थान बजट : अलवर जिले के लिए खुला 'पिटारा', जानिए क्या मिली सौगातें - RAJASTHAN BUDGET 2025

राजस्थान बजट 2025 में अलवर को क्या मिला, पढ़िए...

बजट में अलवर को क्या मिला
बजट में अलवर को क्या मिला (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2025, 7:28 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 7:50 AM IST

अलवर : राज्य बजट में अलवर जिले को अनेक सौगात मिली हैं. इनमें बालिका सैनिक स्कूल और सरिस्का के पास रूसीरानी गांव को पर्यटक हब के रूप में विकसित करना शामिल है. इसके अलावा अलवर और भिवाड़ी को ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही डिजिटल प्लेनेटोरियम, फूड टेस्टिंग लैब खोलने सहित अनेक घोषणाएं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अलवर जिले के लिए की हैं.

उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने अलवर एवं जिले में शामिल कई अन्य शहरों का नाम लेकर सौगातों की घोषणा की. राज्य बजट में सबसे बड़ी सौगात बालिका सैनिक स्कूल खोलने की मिली है. इस घोषणा से जिले की मातृ शक्ति को सैन्य क्षेत्र में आगे आने का मौका मिल सकेगा. राज्य बजट में अलवर में डिजिटल प्लेनेटोरियम की घोषणा की गई है. इससे युवा अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं की जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा अलवर और भिवाड़ी को ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद अलवर को फूड टेस्टिंग लैब की सौगात भी मिली है.

पढ़ें. भजनलाल सरकार का बजट, स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान, हर वर्ग को फायदा

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : राज्य बजट में अलवर में पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा भी की गई है. सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टहला क्षेत्र में रूसीरानी गांव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, अलवर की ऐतिहासिक मूसी महारानी की छतरी का जीणोद्धार कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा अलवर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन केन्द्रों को विकसित किया जाएगा.

अलवर में बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड : वित्त मंत्री ने राज्य बजट में अलवर में हनुमान चौराहे पास नया रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए 60 करोड़ का बजट देने की घोषणा की है. अलवर में लंबे समय से नए रोडवेज बस स्टैंड निर्माण का इंतजार था. इसके अलावा थानागाजी में नया रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की गई है.

पढे़ं. भजनलाल सरकार का बजट, युवाओं और खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं, खेल मैदान होंगे डेवलप

पानी की समस्या से मिलेगी निजात : राज्य बजट में अलवर शहर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के प्रयास किए गए हैं. बजट में अलवर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में 25 करोड़ की लागत से जल प्रदाय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके अलावा अलवर में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी. साथ ही अलवर में सीवरेज व ड्रेनेज के कार्य कराए जाएंगे. अलवर में कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत कॉलोनियों में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि दी जाएगी.

नवीन दुग्ध संयंत्र की स्थापना: वहीं, भूगोर तिराहे से हनुमान चौराहे तक 50 करोड़ की लागत से फोरलेन रोड का निर्माण, अलवर-बहरोड टू लेन सड़क को फोरलेन रोड में क्रमोन्नत करने की डीपीआर कार्य के लिए ढाई करोड़ की राशि देने की घोषणा की गई है. अलवर के मूंगस्का में अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की जाएगी. अलवर में बीसलपुर बांध से बाण गंगा एवं रूपारेल नदी को चरणबद्ध रूप से जोड़ने के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा की गई है. अलवर में नवीन दुग्ध संयंत्र की स्थापना की घोषणा भी की गई है.

पढ़ें. राजस्थान बजट: भरतपुर और सवाई माधोपुर को स्मार्ट सिटी की सौगात, कई विकास योजनाओं की घोषणा

जिले के अन्य क्षेत्रों को भी मिली सौगात : अलवर जिले के खैरथल, बहरोड व मुंडावर में जलापूर्ति की सर्विस व सुधार कार्य, कठूमर में 132 केवी का जीएसएस, कठूमर में नया औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, बर्डोद में आईटीआई की स्थापना, भिवाड़ी में औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे. खैरथल व तिजारा में नवीन कारागृह का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, खैरथल, कोटपूतली-बहरोड में साइबर थाने खोले जाएंगे. टपूकड़ा में कृषि उपजमंडी की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा भिवाड़ी, खैरथल व तिजारा में फलेटेड फैक्टी की स्थापना की जाएगी.

अलवर : राज्य बजट में अलवर जिले को अनेक सौगात मिली हैं. इनमें बालिका सैनिक स्कूल और सरिस्का के पास रूसीरानी गांव को पर्यटक हब के रूप में विकसित करना शामिल है. इसके अलावा अलवर और भिवाड़ी को ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही डिजिटल प्लेनेटोरियम, फूड टेस्टिंग लैब खोलने सहित अनेक घोषणाएं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अलवर जिले के लिए की हैं.

उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने अलवर एवं जिले में शामिल कई अन्य शहरों का नाम लेकर सौगातों की घोषणा की. राज्य बजट में सबसे बड़ी सौगात बालिका सैनिक स्कूल खोलने की मिली है. इस घोषणा से जिले की मातृ शक्ति को सैन्य क्षेत्र में आगे आने का मौका मिल सकेगा. राज्य बजट में अलवर में डिजिटल प्लेनेटोरियम की घोषणा की गई है. इससे युवा अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं की जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा अलवर और भिवाड़ी को ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद अलवर को फूड टेस्टिंग लैब की सौगात भी मिली है.

पढ़ें. भजनलाल सरकार का बजट, स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान, हर वर्ग को फायदा

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : राज्य बजट में अलवर में पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा भी की गई है. सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टहला क्षेत्र में रूसीरानी गांव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, अलवर की ऐतिहासिक मूसी महारानी की छतरी का जीणोद्धार कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा अलवर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन केन्द्रों को विकसित किया जाएगा.

अलवर में बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड : वित्त मंत्री ने राज्य बजट में अलवर में हनुमान चौराहे पास नया रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए 60 करोड़ का बजट देने की घोषणा की है. अलवर में लंबे समय से नए रोडवेज बस स्टैंड निर्माण का इंतजार था. इसके अलावा थानागाजी में नया रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की गई है.

पढे़ं. भजनलाल सरकार का बजट, युवाओं और खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं, खेल मैदान होंगे डेवलप

पानी की समस्या से मिलेगी निजात : राज्य बजट में अलवर शहर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के प्रयास किए गए हैं. बजट में अलवर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में 25 करोड़ की लागत से जल प्रदाय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके अलावा अलवर में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी. साथ ही अलवर में सीवरेज व ड्रेनेज के कार्य कराए जाएंगे. अलवर में कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत कॉलोनियों में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि दी जाएगी.

नवीन दुग्ध संयंत्र की स्थापना: वहीं, भूगोर तिराहे से हनुमान चौराहे तक 50 करोड़ की लागत से फोरलेन रोड का निर्माण, अलवर-बहरोड टू लेन सड़क को फोरलेन रोड में क्रमोन्नत करने की डीपीआर कार्य के लिए ढाई करोड़ की राशि देने की घोषणा की गई है. अलवर के मूंगस्का में अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की जाएगी. अलवर में बीसलपुर बांध से बाण गंगा एवं रूपारेल नदी को चरणबद्ध रूप से जोड़ने के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा की गई है. अलवर में नवीन दुग्ध संयंत्र की स्थापना की घोषणा भी की गई है.

पढ़ें. राजस्थान बजट: भरतपुर और सवाई माधोपुर को स्मार्ट सिटी की सौगात, कई विकास योजनाओं की घोषणा

जिले के अन्य क्षेत्रों को भी मिली सौगात : अलवर जिले के खैरथल, बहरोड व मुंडावर में जलापूर्ति की सर्विस व सुधार कार्य, कठूमर में 132 केवी का जीएसएस, कठूमर में नया औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, बर्डोद में आईटीआई की स्थापना, भिवाड़ी में औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे. खैरथल व तिजारा में नवीन कारागृह का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, खैरथल, कोटपूतली-बहरोड में साइबर थाने खोले जाएंगे. टपूकड़ा में कृषि उपजमंडी की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा भिवाड़ी, खैरथल व तिजारा में फलेटेड फैक्टी की स्थापना की जाएगी.

Last Updated : Feb 20, 2025, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.