जयपुर: सांभरलेक थाना पुलिस ने युवती के अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले नौरंगपुरा निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने मोबाइल पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसके साथ बार-बार कई जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर सांभरलेक थाना पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मामले में विशेष टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
सांभरलेक थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दी थी कि नौरंगपुरा निवासी एक युवक ने उसकी मोबाइल पर अश्लील वीडियो फुटेज तैयार कर लिए और ब्लैकमेल कर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसके और उसके परिवार के डाक्यूमेंट्स भी ले लिए और वापस नहीं दिए. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की. टीम ने मामला दर्ज होने के बाद 15 घंटे में ही आरोपी महेश कुमार वर्मा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को सांभरलेक न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया.
थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी महेश कुमार उर्फ राहुल वर्मा पीड़िता को ब्लैकमेल कर कई दिनों से दुष्कर्म कर परेशान कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक सांभरलेक अनुपम मिश्रा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया. टीम में थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल श्रवण, लोकेश, महेश कुमार, कांस्टेबल कौशल्या देवी, सुमन देवी मौजूद रही.