ETV Bharat / sports

IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, 1 रन बनाते ही सचिन-गांगुली के खास क्लब में होंगे शामिल - ROHIT SHARMA ODI RECORD

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा 1 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 22, 2025, 3:42 PM IST

दुबई : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बहु-प्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमें रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में सभी की नजर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भी रहेंगी, जिनके पास 1 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट का एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा.

सचिन-गांगुली के खास क्लब का बनेंगे हिस्सा
रोहित शर्मा 1 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 344 मैचों में 15310 रन बनाए हैं. वहीं, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 242 मैचों में 9146 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

इस लिस्ट में भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं, रोहित के नाम बतौर ओपनर बल्लेबाज 182 मैचों में 8999 वनडे रन दर्ज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेले जाने वाले मैच में 1 रन बनाते ही वह सचिन-गांगुली के इस स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे.

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 ओपनर बल्लेबाज :-

  1. सचिन तेंदुलकर - 344 मैच - 15310 रन
  2. सौरव गांगुली - 242 मैच - 9146 रन
  3. रोहित शर्मा - 182 मैच - 8999 रन*
  4. विरेंद्र सहवाग - 204 मैच - 7240 रन
  5. शिखर धवन- 166 मैच - 6793 रन

पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है रोहित का बल्ला
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खूब गरजता है. पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैचों में हिटमैन ने 51.35 की औसत और 92.38 के शानदार स्ट्राइट रेट से कुल 873 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्द्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 है.

ये भी पढे़ं :-

दुबई : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बहु-प्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमें रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में सभी की नजर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भी रहेंगी, जिनके पास 1 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट का एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा.

सचिन-गांगुली के खास क्लब का बनेंगे हिस्सा
रोहित शर्मा 1 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 344 मैचों में 15310 रन बनाए हैं. वहीं, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 242 मैचों में 9146 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

इस लिस्ट में भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं, रोहित के नाम बतौर ओपनर बल्लेबाज 182 मैचों में 8999 वनडे रन दर्ज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेले जाने वाले मैच में 1 रन बनाते ही वह सचिन-गांगुली के इस स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे.

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 ओपनर बल्लेबाज :-

  1. सचिन तेंदुलकर - 344 मैच - 15310 रन
  2. सौरव गांगुली - 242 मैच - 9146 रन
  3. रोहित शर्मा - 182 मैच - 8999 रन*
  4. विरेंद्र सहवाग - 204 मैच - 7240 रन
  5. शिखर धवन- 166 मैच - 6793 रन

पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है रोहित का बल्ला
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खूब गरजता है. पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैचों में हिटमैन ने 51.35 की औसत और 92.38 के शानदार स्ट्राइट रेट से कुल 873 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्द्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.